Categories: भारत

TOP TEN – 23 मई 2023 Morning News की ताजा खबरें

हर कोई सुबह के समय उठते ही देश के बारे में जानना चाहता है कि हमारे देश में आज क्या विशेष होने वाला है। देश विदेश की इन्हीं ताजा खबरों की जानकारी के लिए हम आपको यहां उन सभी खबरों के बारे में  बता रहे हैं। जिनसे आप अपडेट रह सके। तो सुबह की शुरुआत करते हैं आज की इन खास-खास खबरों के साथ……

 

  • मोदी की उपलब्धियां गिनाने के लिए बांटी जाएगी 6 भाषाओं में छपी हैंडबुक

 

  • मणिपुर में 18 दिन बाद फिर भड़की हिंसा, खाली पड़े घरों में उपद्रवियों ने लगाई आग

 

  • आईपीएल क्वालिफायर-1 में गुजरात टाइटंस का सामना सीएसके से होगा

 

  • खड़गे ने कहा मोदी सरकार सिर्फ चुनाव जीतने के लिए बनाती है आदिवासी राष्ट्रपति

 

  • शिक्षक भर्ती घोटाले में अभिषेक की याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हुआ सुप्रीम कोर्ट

 

  • आज से बदले जाएंगे 2000 के नोट, RBIऔर SBI की गाइडलाइन को कोर्ट में चुनौती

 

  • फेसबुक पर यूरोपियन यूनियन ने लगाया 10,770 करोड़ रुपए का जुर्माना

 

  • जी-20 वर्किंग ग्रुप की बैठक में सोमवार को 7 देशों के 60 प्रतिनिधि हुए शामिल, नाटू-नाटू पर थिरके रामचरन

 

  • केजरीवाल केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ ममता बनर्जी से करेंगे मुलाकात

 

  • उत्तर भारत में पारा आज से 5 डिग्री गिरेगा

 

1. भाजपा ने अभी से ही लोकसभा चुनावों की तैयारियां शुरु कर दी है। पश्चिम बंगाल में भाजपा ने रणनीति बनाना चालू कर दिया है। इसके लिए सारी जिम्मेदारी विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को दी गई है। पश्चिम बंगाल में इस बार ममता बनर्जी के गढ़ भवानीपुर में सेंध लगाने की तैयारी है। पीएम मोदी की उपलब्धियों को गिनाने के लिए 6 भाषाओं में छपी हैंडबुक बांटी जाएगी। इसकी शुरुआत भवानीपुर के साथ दक्षिण कोलकाता से होगी। 

 

2. मणिपुर में पिछले दिनों हुई हिंसा में कई लोगों की मौत हुई थी। सेना ने बड़ी मुश्किलों से हालात पर काबू किया ही था कि फिर से 18 दिन बाद हिंसा भड़क उठी। सोमवार को उपद्रवियों ने खाली पड़े घरों में आग लगा दी। सोमवार को कुकी और मैतेई समुदाय के दुकानदारों में झगड़ा हो गया। न्यू चेकोन में हुए झगड़े के बाद अज्ञात बदमाशों ने घरों में आग लगाना शुरु कर दिया। हिंसा को देखते हुए सेना तैनात की गई और 26 मई तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई।

 

3. आईपीएल के 16वें सीजन में 4 क्वालिफायर बचे है। इनमें से पहला क्वालिफायर मंगलवार को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। जो भी टीम आज के मैच में जीतेगी वो फाइनल के लिए क्वालिफाई हो जाएगी। जो टीम हारेगी वो क्वालिफायर-2 में पहुंचेगी। 

 

4. नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर विवाद चल रहा है। देश की पहली नागरिक होने के नाते राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को नहीं बुलाए जाने पर सवाल खड़े हो रहे है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ चुनावी फायदा बनाने के लिए दलित और आदिवासी राष्ट्रपति बनाती है। खड़गे ने कहा राष्ट्रपति को ही संसद का उद्घाटन करना चाहिए। 

 

5. शिक्षक भर्ती घोटाले में अभिषेक की याचिका पर सुनवाई करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने हां कर दी है। पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने कलकत्ता हाइकोर्ट के आदेश के खिलाफ याचिका दाखिल की थी। कलकत्ता हाइकोर्ट के आदेश के अनुसार सीबीआई और ईडी को शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में पूछताछ की अनुमति दी गई थी। इसी आदेश के खिलाफ अभिषेक ने याचिका दाखिल की। 

 

6. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ऐलान के मुताबिक देशभर कै बैंकों में आज से 2000 के नोट बदले जाने की प्रक्रिया शुरु होगी। आरबीआई और एसबीआई ने गाइडलाइन जारी की है जिसमें कहा गया है कि नोट बदलवाने के लिए किसी भी आईडी की जरुरत नहीं होगी। इस गाइडलाइन को हाइकोर्ट में चुनौती दी गई है। इस पर दलील दी गई है कि आईडी लाने पर ब्लैक मनी या अधिक आय वाले लोगों की की पहचान हो सकेगी। 

 

7. फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा इंक पर 1.3 बिलियन डॉलर यानि 10,770 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। फेसबुक पर यह जुर्माना यूरोपियन यूनियन की ओर से लगाया गया है। यूरोपियन यूनियन के मुताबिक अन्य देशों के फेसबुक-इंस्टाग्राम यूजर्स के डेटा अमेरिका को भेजे जा रहे है। इसी के चलते यह जुर्माना लगाया गया। 

 

8. जम्मू-कश्मीर में सोमवार को जी-20 वर्किंग ग्रुप की बैठक शुरु हुई। 37 साल बाद हुए इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में 7 देशों के 60 प्रतिनिधि शामिल हुए। दुल्हन की तरह सजे कश्मीर में चहल-पहल देखने को मिली। कार्यक्रम में ऑस्कर विजेता फिल्म आरआरआर के स्टार रामचरन स्टेज पर दक्षिण कोरिया के डेलिगेट्स के साथ नाटू-नाटू गाने पर थिरकते नजर आए।

 

9. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे। केजरीवाल उनसे केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन चाहते है। केंद्र के अध्यादेश के अनुसार सीएम की पावर को कम कर उन्हें उपराज्यपाल के फैसलों पर निर्भर रखा गया है। इसी के चलते ममता बनर्जी से समर्थन मांगने के लिए मुलाकात करेंगे।

 

10. धूप से तप रहे उत्तर भारत को आज राहत मिल सकती है। भीषण गर्मी से जूझ रहे उत्तर भारत में पश्चिम विक्षोभ दस्तक देने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 दिनों में अरब सागर से आ रही नम हवाओं के कारण जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और यूपी में बारिश होने की संभावना है। 

Morning News India

Recent Posts

राहोली में हनुमान जयंती का आयोजन! बच्चों ने बजरंगी बन मोहा सबका मन

Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…

5 दिन ago

जयपुर में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा भिड़े अधिकारियों से

Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…

1 सप्ताह ago

No Shop, No Staff, No Investment: Saumic Craft Business Model Explain

Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…

1 सप्ताह ago

सीएम भजनलाल शर्मा का बड़ा ऐलान! धरातल पर लागू होगा जनजाति समाज का पेसा एक्ट

PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…

1 सप्ताह ago

प्रदेश अग्रवाल महासभा राजस्थान के जिला अध्यक्ष बने टिल्लू रूंडल

Rajasthan News : जयपुर। प्रदेश अग्रवाल महासभा राजस्थान के जिला अध्यक्ष टिल्लू रूंडल बन गये…

1 सप्ताह ago

विजय शर्मा बने नेशनल ह्यूमनराइट्स और एंटी करप्शन फोर्स के राष्ट्रीय महासचिव

National Human Rights : जयपुर। नेशनल ह्यूमनराइट्स और एंटी करप्शन फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.…

1 सप्ताह ago