हर कोई सुबह के समय उठते ही देश के बारे में जानना चाहता है कि हमारे देश में आज क्या विशेष होने वाला है। देश विदेश की इन्हीं ताजा खबरों की जानकारी के लिए हम आपको यहां उन सभी खबरों के बारे में बता रहे हैं। जिनसे आप अपडेट रह सके। तो सुबह की शुरुआत करते हैं आज की इन खास-खास खबरों के साथ……
1. भाजपा के खिलाफ एकजुट होने और आने वाले चुनावों में हराने के लिए पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक हुई। शुक्रवार को 15 दल इसमें शामिल हुए। बैठक के मेजबान नीतीश कुमार सहित 6 राज्यों के सीएम और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित 15 दलों के 32 नेताओं ने बैठक में भाग लिया। करीब 4 घंटे तक चली इस मीटिंग में साझा रणनीति पर चर्चा की गई। वहीं अरविंद केजरीवाल साझा प्रैस कॉन्फ्रेंस से पहले ही दिल्ली लौट गए।
2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के अंतिम दिन स्टेट डिनर का आयोजन किया गया। इस दौरान दोनों देशों के नेताओं ने मजाकिया अंदाज में सॉफ्ट ड्रिंक जिंजर ऐल के साथ रिश्तों को चीयर्स किया। इस राजकीय भोज की मेजबानी जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने की। जो बाइडेन ने कहा कि यह डिनर दो महान राष्ट्रों, दो महान मित्रों और दो महान शक्तियों के लिए है।
3. राजस्थान और मध्यप्रदेश में प्री-मानसून बारिश का दौर शुरु हो चुका है। दोनों राज्यों में तेज बारिश होने की संभावना है। इसके चलते मौसम विभाग ने 26 जून तक राजस्थान और एमपी के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। एमपी में भोपाल,जबलपुर और रायसेन सहित 19 जिले और जयपुर सहित पूर्वी राजस्थान के जिले शामिल है।
4. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ इस समय आलोचना का शिकार हो रहे है। उन्होनें एक महिला अफसर से छाता लेकर उसे बारिश में भीगने के लिए छोड़ दिया। पीएम शाहबाज शरीफ मीटिंग के लिए पेरिस गए हुए थे। वहां बारिश हो रही थी। एक प्रोटोकॉल अफसर छाता लेकर खड़ी हुई थी। पीएम शरीफ ने उससे छाता लिया और अकेले ही मीटिंग के लिए निकल पड़े। महिला अफसर को बारिश में भीगते हुए जाना पड़ा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शाहबाज की जमकर आलोचना की जा रही है।
5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के बाद 2 दिन के दौरे पर मिस्त्र पहुंचेंगे। वहां पर बाइलेट्रल ट्रेड दोगुना करने पर बातचीत की जाएगी। पीएम मोदी इससे पहले 1997 में द्विपक्षीय दौरे पर वहां गए थे। मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी भारत में गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर 2015,2016 और 2023 में आए थे।
6. मणिपुर में कई प्रयासों के बाद भी जातीय हिंसा पर रोक नहीं लग पाई। 3 मई से पनपी हिंसा में अब तक 100 से भी अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। कई नेताओं के घरों में तोड़फोड़ की गई। मणिपुर में हिंसा को लेकर आज दिल्ली में ऑल पार्टी मीटिंग की जाएगी। इस दौरान मणिपुर राज्य में शांति बहाली को लेकर चर्चा होगी। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे।
7. पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में 23 साल बाद पंचायत चुनाव होंगे। अगले महीने यहां पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग कराई जाएगी। बंगाल में तीन स्तरीय पंचायत व्यवस्था है लेकिन टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन के तहत आने वाले दार्जिलिंग पर्वतीय इलाके में 2 स्तरीय पंचायत व्यवस्था है। दार्जिलिंग की 70 ग्राम पंचायतों में 598 और 5 पंचायत समितियों में 156 सीटें है।
8. सीबीआई ने शुक्रवार को पंजाब नेशनल बैंक से 100 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी करने के मामले में 3 राज्यों में छापे मारे है। इनमें दिल्ली, उत्तराखंड और महाराष्ट्र शामिल है। सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के ठिकाने से दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस बरामद किए है। पंजाब नेशनल बैंक की शिकायत पर 19 जून को आईएल एंड एफएस एनर्जी डेवलेपमेंट कंपनी और इसके अफसरों पर मामला दर्ज किया है।
9. भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन करने वाली महिला पहलवान विनेश फोगाट और योगेश्वर दत्त के बीच तनातनी चल रही है। दरअसल भारतीय ओलंपिक संघ के एडॉल्फ पैनल ने 6 आंदोलनकारी पहलवानों विनेश, बजंरग पूनिया,
साक्षी मलिक, संगीता फोगाट, सत्यव्रत कादियान और जितेंद्र को एशियन गेम्स- वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए ट्रायल में छूट दी गई है। इस पर योगेश्वर दत्त ने कहा कि क्या पहलवानों का धरना देने का यही मकसद था।
10. डिजिटल इंडिया बनाने पर मोदी सरकार का प्रयास सफल हो रहा है। देश में रिटेल डिजिटल लेनदेन में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस का इस्तेमाल लगातार बढ़ रहा है। आरबीआई के मुताबिक अगले 5 सालों में रिटेल लेनदेन में यूपीआई की हिस्सेदारी 90 प्रतिशत तक पहुंचने की उम्मीद है। 2022-23 में ही यूपीआई से रिटेल लेनदेन 75.6 प्रतिशत की दर से बढ़ा है।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…