हर कोई सुबह के समय उठते ही देश के बारे में जानना चाहता है कि हमारे देश में आज क्या विशेष होने वाला है। देश विदेश की इन्हीं ताजा खबरों की जानकारी के लिए हम आपको यहां उन सभी खबरों के बारे में बता रहे हैं। जिनसे आप अपडेट रह सके। तो सुबह की शुरुआत करते हैं आज की इन खास-खास खबरों के साथ……
1. प्रवीण सूद ने गुरुवार को सीबीआई के नए डायरेक्टर का पद संभाला है। प्रवीण सूद दो साल तक इस पद पर बने रहेंगे। सीबीआई मुख्यालय में निवर्तमान डायरेक्टर सुबोध जायसवाल ने सूद को प्रभार सौंपा। बता दें कि प्रवीण सूद कर्नाटक के पूर्व डीजीपी रह चुके हैं।
2. शुक्रवार को दिल्ली में राजस्थान कांग्रेस को लेकर हाईकमान की बैठक होने वाली थी। लेकिन यह बैठक स्थगित कर दी गई है। फिलहाल स्थगित करने का कारण नहीं बताया गया है। कयास लगाए जा रहे है कि राजस्थान में गहलोत-पायलट का विवाद सुलझाने के लिए कोशिश तेज हो गई है। ऐसे में कांग्रेस हाईकमान ने बैठक करने के बजाय विवाद सुलझाने को प्राथमिकता दी है। जयपुर में कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदकर सिंह रंधावा ने कहा कि हम सारे विवादों को जल्द नियंत्रित करेंगे।
3. फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा के कर्मचारियों के लिए दुखभरी खबर सामने आई है। मेटा ने फिर से कर्मचारियों की छंटनी करना शुरु कर दिया है। इस बार करीब 10,000 कर्मचारियों की नौकरी जाने के संकेत है। इसमें मेटा कंपनी के मार्केटिंग, एडमिनिस्ट्रेशन और एचआर समेत अन्य कर्मचारी शामिल है। इससे पहले मार्क जुकरबर्ग ने पहले दौर में 11,000 कर्मचारियों को कंपनी से बाहर कर दिया था।
4. शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की जाएगी। कलकत्ता हाइकोर्ट ने सीबीआई और ईडी को पूछताछ करने की मंजूरी दे दी थी। इसके बाद हाइकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रूख किया।
5. हाल ही में जम्मू-कश्मीर में जी-20 टूरिस्ट वर्किंग ग्रुप की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में 17 देशों के 120 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस बैठक के बाद यहां की सुरक्षा व्यवस्था और सरकार के इन्सेटिव को देखते हुए फिल्मकारों को शूटिंगइ के लिए भरोसा दिलाया है। हॉलीवुड गेट्स ने भी कश्मीर में शूटिंग के प्रति रुचि दिखाई है। पर्यटन निदेशक राजा याकूब ने बताया कि इस साल 600 फिल्म, सीरीयल और वेब सीरीज की शूटिंग की उम्मीद है।
6. शहबाज सरकार ने इमरान खान और उनकी पार्टी पीटीआई के समर्थकों की मुश्किलें और बढ़ा दी है। इमरान खान, पत्नी बुशरा बीबी सहित पीटीआई के 80 लोगों की उड़ान पर रोक लगा दी गई है। गुरुवार को शहबाज सरकार ने इन लोगों का नाम नो फ्लाई लिस्ट में डाल दिया है। इस लिस्ट में जिन लोगों का नाम है वो अब देश के बाहर उड़ान नहीं भर सकेंगे।
7. जम्मू कश्मीर प्रशासन ने पाकिस्तान के विस्थापितों का पुनर्वास करने की तारीख अगले साल तक के लिए बढ़ा दी है। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पाकिस्तान से विस्थापित परिवारों के लिए 'वन टाइम सेटलमेंट स्कीम' लागू की गई है। इस स्कीम के तहत अब 31 मार्च 2024 तक पुनर्वास किया जा सकेगा। इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 5.5 लाख रुपए की एकमुश्त वित्तीय सहायता दी जाती है।
8. दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन मांगने के लिए मुंबई में एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिले। पवार ने केजरीवाल का समर्थन करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र को बचाने का मुद्दा है। साथ ही पवार ने कहा कि सभी गैर भाजपा दलों को इस मुद्दे पर केजरीवाल का समर्थन करना चाहिए।
9. वाराणसी अदालत ने ज्ञानवापी परिसर का एएसआई से सर्वे कराने का आदेश देने के बाद अब इलाहाबाद हाइकोर्ट में इस मामले में सुनवाई होगी। वाराणसी अदालत के आदेश देने के बाद सुन्नी सेंट्र्ल वक्फ बोर्ड ने सर्वे पर रोक लगाने के लिए हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी। इस याचिका पर आज सुनवाई की जाएगी।
10. चार बार विजेता रह चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स के फाइनल में पहुंचने के बाद दूसरी फाइनलिस्ट का इंतजार किया जा रहा है। आज दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जाएगा। जो टीम इसमें विजेता होगी वो रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स को चुनौती देगी।
India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…
In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…
World Health Day : विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है…
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…