हर कोई सुबह के समय उठते ही देश के बारे में जानना चाहता है कि हमारे देश में आज क्या विशेष होने वाला है। देश विदेश की इन्हीं ताजा खबरों की जानकारी के लिए हम आपको यहां उन सभी खबरों के बारे में बता रहे हैं। जिनसे आप अपडेट रह सके। तो सुबह की शुरुआत करते हैं आज की इन खास-खास खबरों के साथ……
1. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आज नीति आयोग की 8वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में दिल्ली सीएम केजरीवाल सहित 5 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल नहीं होंगे। दिल्ली में अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग के केंद्र के अध्यादेश लाने के विरोध में इन्होनें मीटिंग में भाग लेने से इनकार किया है।
2. कर्नाटक में आज मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा। सिद्धारमैया सरकार के मंत्रिमंडल में 24 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। कांग्रेस आलाकमान ने मंत्री बनाए जाने वाले नेताओं के नामों पर मुहर लगा दी है। शपथ ग्रहण समारोह आज सुबह 11.45 बजे राजभवन में होगा।
3. मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने दिल्ली के विज्ञान भवन में आज विशेष कॉनक्लेव का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का इनोग्रेशन सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे। इस दौरान सरकार के 9 साल की उपलब्धियों पर चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम में कई बॉलीवुड हस्तियां भी शामिल होंगी।
4. 28 मई को संसद की नई बिल्डिंग का उद्घाटन होने जा रहा है। उद्घाटन पर चल रहे सियासी बवाल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के अंदर का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें संसद की झलक दिखाई गई है। वीडियो जारी करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, नया भवन भारत को गौरान्वित करेगा।
5. उर्दू और फारसी के मशहूर कवि इकबाल ने 'सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तान हमारा' गीत लिखा था। दिल्ली विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को पाठ्यक्रम में बदलाव करते हुए कवि मोहम्मद इकबाल को राजनीति विज्ञान विषय से हटा दिया गया है। इकबाल को पाकिस्तान बनाने की मंशा रखने वालों के तौर पर जाना जाता है।
6. भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवानों का धरना एक महीने से अधिक समय से जारी है। योग गुरु बाबा रामदेव ने बीजेपी सांसद के खिलाफ पहलवानों के धरने का समर्थन किया है। बाबा रामदेव ने कहा कि बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए गए। ऐसे में तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए।
7. इन दिनों उत्तर भारत के राज्यों में मौसम बदलने से गर्मी से लोगों को राहत मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी देशभर में कई स्थानों पर मौसम सुहावना रहने वाला है। दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा सहित कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है। पश्चिम विक्षोभ के चलते गर्जन के साथ कई इलाकों में बारिश हो रही है।
8. मणिपुर में हुई हिंसा के बाद शुक्रवार को कर्फ्यू में ढील दी गई। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने बताया कि राज्य के 38 कुकी समुदाय वाले संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा दस्ते तैनात किए गए है। हालात पर काबू पाने के लिए अर्ध्दसैनिक बलों के करीब 34 हजार जवान तैनात है।
9. मथुरा की अदालत में लंबित श्रीकृष्ण जन्मभूमि -शाही ईदगाह संबंधी विवाद से जुड़े सभी मामले हाइकोर्ट ने उच्च न्यायालय में ट्रांसफर करने के निर्देश दिए है। अब इस मामले का ट्रायल हाइकोर्ट में होगा। जस्टिस अरविंद कुमार मिश्रा ने कटरा केशव देव खेवट मथुरा के भगवान श्रीकृष्ण विराजमान के मित्र रंजना अग्निहोत्री और 7 अन्य की ओर से दायर स्थानांतरण आवेदन को स्वीकारते हुए यह आदेश दिया।
10. जांच एजेंसी एनआईए ने दिल्ली हाइकोर्ट में कश्मीरी अलगाववादी नेता और जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक के लिए मौत की सजा की मांग की है। इस मामले में 29 मई को सुनवाई की जाएगी। यासीन फिलहाल आतंकवादी फंडिंग मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है।
Kirodi Lal Meena News : जयपुर। राजस्थान के केबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा…
CM Bhajanlal News : जयपुर। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में भारतीय…
Jhunjhunu by-election : झुंझुनूं। झुंझुनूं विधानसभा सीट पर राजेंद्र भांबू ने 28 साल पुराना रिकॉड़…
Naresh Meena News : एसडीएम को थप्पड़ जड़ने के मामले में नरेश मीणा टोंक जेल…
Rajasthan By Election Result : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को…
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…