हर कोई सुबह के समय उठते ही देश के बारे में जानना चाहता है कि हमारे देश में आज क्या विशेष होने वाला है। देश विदेश की इन्हीं ताजा खबरों की जानकारी के लिए हम आपको यहां उन सभी खबरों के बारे में बता रहे हैं। जिनसे आप अपडेट रह सके। तो सुबह की शुरुआत करते हैं आज की इन खास-खास खबरों के साथ…..
- बिहार में जातिगत जनगणना मामले की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
- जापान का मून मिशन ‘स्नाइपर’ आज होगा लॉन्च
- कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा I.N.D.I.A गठबंधन में जुड़ेगी और नई पार्टियां
- नूंह में फिर से निकाली जाएगी शोभायात्रा, सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम
- नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर भारत को चांद तक पहुंचाया
- PM मोदी 8वें रोजगार मेले के तहत 51 हजार युवाओं को देंगे नौकरी
- चंद्रयान ने भेजी खास सूचना, चांद की सतह का तापमान करीब 50 डिग्री
- ब्रिटेन में भारतीय मूल की महिलाओं को आइसोटोप्स मिलाकर खिलाई थी रोटियां, अब होगी जांच
- टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस का महामंथन शुरू, गोगई संभाग नेताओं के साथ करेंगे मीटिंग
- कोटा में एक ही दिन में दो छात्रों की मौत से हड़कंप, कोचिंग सेंटर में परीक्षाओं पर रोक
1.पटना हाईकोर्ट ने 1 अगस्त को बिहार में जातिगत जनगणना से रोक हटा दी थी। उसके बाद बिहार में जातिगत जनगणना का मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया। केंद्र सरकार का कहना है कि जनगणना कराने का अधिकार केवल उसका है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को जवाब दाखिल करने के लिए 28 अगस्त को सुनवाई तय की थी। आज एससी में इसकी सुनवाई होगी।
2. भारत के मून मिशन की सफलता को देखते हुए अन्य देशों ने भी अपना मून मिशन लॉन्च करने की ठानी है। इसी क्रम में जापान आज अपना मून मिशन ‘स्नाइपर’ लॉन्च करेगा। इसका लैंडर 4 से 6 महीने बाद चांद पर पहुंच सकता है। बता दें कि रूस ने भी लूना-25 मून मिशन लॉन्च किया था जो क्रैश हो गया।
यह भी पढ़ें : 1.44 लाख की जैकेट पहन गहलोत से मिली एक्ट्रेस जैकलीन, खूबसूरती देख हैरान
3. विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की अगली बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होने वाली है। इस बैठक से पहले इंडिया में कई बदलाव देखे जा रहे हैं। वहीं लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा कि I.N.D.I.A में कुछ और राजनीतिक पार्टियां शामिल हो सकती है।
4. कुछ हिंदू संगठनों ने ऐलान किया है कि सोमवार को नूंह हिंसा के कारण अधूरी रही शोभायात्रा को फिर से निकाला जाएगा। हिंदू संगठनों के ऐलान के बाद सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। वहीं प्रशासन की तरफ से यात्रा निकालने की इजाजत नहीं दिए जाने के बावजूद यात्रा का आह्वान किया गया ।
5. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया। नीरज चोपड़ा ने 88.17 मीटर का थ्रो करते हुए भारत को विश्व चैंपियनशिप इतिहास का पहला गोल्ड दिलाया। इस तरह नीरज एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप इतिहास में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय हैं।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस के दिग्गज नेता रामेश्वर डूडी को ब्रेन हेमरेज! अशोक गहलोत पहुंचे देखने
6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अगस्त को 8वें रोजगार मेले के तहत 51 हजार से ज्यादा युवाओं को जॉइनिंग लेटर सौंपेंगे। यह रोजगार मेला देश में 45 जगहों पर लगाया जाएगा। इस दौरान PM युवाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित भी करेंगे। अब तक रोजगार मेले के तहत 4.84 लाख को नौकरी दी जा चुकी है।
7. चंद्रयान-3 ने चांद पर पहुंचते ही वहां की जानकारी साझा करना शुरू कर दिया है। सबसे पहले चंद्रयान ने चांद की सतह की फोटो इसरो को भेजी। अब विक्रम लैंडर में लगे चास्टे पेलोंड ने वहां के तापमान का भी ऑब्जर्वेशन किया है। इसके मुताबिक चांद की सतह पर तापमान करीब 50 डिग्री है और 80 मिलीमीटर की गहराई में माइनस 10°C है।
8. ब्रिटेन में 1960 के दशक का एक मामला सामने आया है जिसमें विपक्षी लेबर पार्टी की सांसद ने उस समय की मेडिकल रिसर्च में जांच मांग की है। इसके तहत कहा जा रहा है कि भारतीय मूल की 21 महिलाओं को रेडियोएक्टिव रोटियां खिलाई गई थी। उन रोटियों में आयरन-50 के आइसोटोप्स मिलाए गए थे। इसका उद्देश्य महिलाओं में यह देखना था कि क्या इससे आयरन की कमी दूर होगी।
यह भी पढ़ें : एक बार फिर मुश्किल में आई मुनेश गुर्जर, पार्षदों ने खोला बगावती मोर्चा
9. राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से सक्रिय है। प्रदेश में टिकट वितरण को लेकर महामंथन शुरू हो गया है। इसके लिए प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी चैयरमैन गौरव गोगई जयपुर पहुंच चुके हैं। आज से प्रदेश संभाग नेताओं की बैठक शुरू होगी।
10. राजस्थान के कोटा में छात्रों का सुसाइड करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर से एक ही दिन में 2 छात्रों के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। इस खबर से पूरे शहर में हड़कंप मच गया है। दोनों ही छात्र NEET की तैयारी कर रहे थे। कोटा प्रशासन ने जिले के सभी कोचिंग सेंटर में टेस्ट-परीक्षाओं को दो महीने तक रोक दी है।