हर कोई सुबह के समय उठते ही देश के बारे में जानना चाहता है कि हमारे देश में आज क्या विशेष होने वाला है। देश विदेश की इन्हीं ताजा खबरों की जानकारी के लिए हम आपको यहां उन सभी खबरों के बारे में बता रहे हैं। जिनसे आप अपडेट रह सके। तो सुबह की शुरुआत करते हैं आज की इन खास-खास खबरों के साथ…..
1. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्क्रीनिंग कमेटी के गठन को मंजूरी दी। कांग्रेस ने चुनावी राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के लिए स्क्रीनिंग समितियों की नियुक्ति की घोषणा की है। जानकारी के मुताबिक असम से सांसद गौरव गोगई को राजस्थान की समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
2. संसद के मानसून सत्र के आज 11वें दिन लोकसभा में दिल्ली सेवा विधेयक पर चर्चा हो सकती है। बीजेपी ने अपने सांसदो को व्हिप जारी किया है। मंगलवार को इस बिल को लोकसभा में पेश किया गया था। वहीं 2 अगस्त को विपक्ष के हंगामे से नाराज होकर लोकसभा स्पीकर अध्यक्ष की कुर्सी पर नहीं बैठे। आज भी बिल को लेकर हंगामे के आसार है।
3. नूंह में हिंसा के कारण बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के बीच तकरार की स्थिति पैदा हो रही है। नूंह में हिंसा के पीछे की वजह को लेकर दोनों पार्टी के नेताओं में जुबानी जंग शुरू हो गई है। एक तरफ बीजेपी गोरक्षक मोनू मानेसर को क्लीन चिट देने की कोशिश में हैं वहीं जेजेपी से डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा इसने आग में घी डालने का काम किया।
4. ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे को लेकर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट अपना फैसला सुना सकता है। मस्जिद कमेटी की ओर से सर्वे कराए जाने के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। जिला अदालत के फैसले के खिलाफ मुस्लिम पक्ष ने 21 जुलाई को हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इस मामले में दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी दलीलें कोर्ट में पेश कर दी है।
5. लगातार बढ़ती कीमतों के कारण टमाटर ने रसोई से दूरियां बना ली हैं। टमाटर की कीमत 250 रुपये किलो हो गई है और इसकी रिटेल कीमतें 300 रुपये किलो तक जा सकती है। पिछले एक महीने से टमाटर के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा मौसमी सब्जियों के दाम में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है। जिसके चलते सब्जियों की बिक्री में भारी गिरावट आई है।
6. दिल्ली सरकार ने कई सुरक्षा मामलों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में ओला, उबर और रैपिडो जैसी बाइक टैक्सी सर्विस पर रोक लगा दी थी। ये सर्विस आगे बहाल होंगी या नहीं, इस पर दिल्ली हाईकोर्ट 3 अगस्त यानि आज फैसला सुनाएगा। इस मामले में दिल्ली सरकार और इन कैब एग्रीगेटर के बीच मामला जारी है।
7. भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज के बाद अब टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया अपना 200वां टी-20 मैच खेलेगी। पहला मुकाबला त्रिनिदाद (पोर्ट ऑफ स्पेन) में रात 8:00 बजे से खेला जाएगा।
8. ब्रिक्स समिट का आयोजन 22 से 24 अगस्त के बीच साउथ अफ्रीका के शहर जोहान्सबर्ग में होने वाला है। इस समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने को लेकर सस्पेंस बरकरार है। वहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमियर पुतिन पहले ही समिट में हिस्सा लेने के लिए मना कर चुके हैं। भारत और रूस के अलावा ब्राजील, चीन, साउथ अफ्रीका इसके मेंबर है।
9. देश के कई राज्यों में आने वाले 4 दिनों में बादल मेहरबान होने वाले हैं। मौसम विभाग के अनुसार यूपी-एमपी समेत 6 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इनके अलावा त्रिपुरा, महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक में भी आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।
10. एक तरफ भारत में बारिश का दौर जारी है। वहीं ईरान में इस समय भयंकर गर्मी के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। ईरान में पारा 50 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है। हीट स्ट्रोक के खतरे को देखते हुए ईरान में 2 दिन का टोटल शटडाउन घोषित कर दिया है।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…