आज से सितंबर माह आरंभ हो चुका है। इस माह कई वित्तीय नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। नए नियमों को जानना और उनका पालन करना आपके लिए लाभदायक रहेगा। जानिए आज से क्या कुछ बदलने वाला है।
2000 रुपए का नोट बदलने का आखिरी अवसर
मोदी सरकार ने 2000 रुपए के नोट बंद करने की घोषणा की है। जिन लोगों के पास ये नोट हैं, वे 30 सितंबर तक इन्हें बैंक ले जाकर कन्वर्ट करा सकेंगे। इसके बाद ये नोट बेकार हो जाएंगे।
पैन-आधार लिंक करने की लास्ट डेट
केन्द्र सरकार की नई घोषणा के अनुसार पैन कार्ड को आधार नंबर से लिंक कराने के लिए आखिरी तारीख 30 सितंबर घोषित की गई है। यदि इस दौरान भी कोई भारतीय अपने पैन कार्ड को आधार नंबर से लिंक नहीं करा पाता है तो उसका पैन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा।
फ्री में आधार अपडेट करा सकेंगे
यदि आप अपने आधार कार्ड में कोई अपडेट करवाना चाहते हैं तो उसके लिए 14 सितंबर 2023 रखी गई है। इस तारीख तक आप बिना पैसा दिए आधार कार्ड को अपडेट करवा सकेंगे। इसके बाद आपको शुल्क देना होगा।
डीमैट में नॉमिनेशन के लिए भी है लास्ट चांस
अगर आपने अपने डीमैट खाते में नॉमिनेशन का प्रोसेस पूरा नहीं किया है तो इसके लिए भी 30 सितंबर की लास्ट डेट दी गई है। यदि इस डेट तक नॉमिनेशन नहीं करवाया गया तो सेबी की ओर से डीमैट अकाउंट को रद्द कर दिया जाएगा।