हर कोई सुबह के समय उठते ही देश के बारे में जानना चाहता है कि हमारे देश में आज क्या विशेष होने वाला है। देश विदेश की इन्हीं ताजा खबरों की जानकारी के लिए हम आपको यहां उन सभी खबरों के बारे में बता रहे हैं। जिनसे आप अपडेट रह सके। तो सुबह की शुरुआत करते हैं आज की इन खास-खास खबरों के साथ…..
- ज्ञानवापी परिसर में सर्वे करने पहुंची ASI की टीम, शुरू की वीडियोग्राफी
- लोकसभा में पास होने के बाद आज राज्यसभा में पेश हो सकता है दिल्ली सेवा बिल
- नूंह की हिंसा पानीपत में पहुंची, गाड़ियों और दुकानों पर किया पथराव
- मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी की याचिका पर आज एससी में सुनवाई
- टमाटर ले जा रहे किसान की जेब में थे 4.5 लाख रुपये, बदमाशों ने हमला कर लूटे
- हिमाचल में अगले दो दिन भारी बारिश की चेतावनी
- टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में 4 रन से हारी टीम इंडिया
- 9 अगस्त को भंग हो जाएगी पाकिस्तान की नेशनल असेंबली
- ज्ञानवापी परिसर सर्वे पर मस्जिद समिति की ओर से लगाई गई याचिका पर आज एससी से आएगा फैसला
- फ्लिपकार्ट और अमेजन पर फेस्टिवल सेल में आज से मिलेंगे तगड़े ऑफर
1. वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में एएसआई सर्वे के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली इजाजत के बाद करीब 60 सदस्यों की ASI की टीम सुबह 7 बजे पहुंच चुकी है। इस दौरान हिंदू टीम अंदर मौजूद हैं लेकिन सुप्रीम कोर्ट में सर्वे के खिलाफ अपील का जिक्र करते हुए मुस्लिम पक्ष वहां मौजूद नहीं है। टीम ने वीडियोग्राफी शुरू कर दी है।
2. दिल्ली में अधिकारियों की नियुक्ति और ट्रांसफर मामले में एलजी के निर्णय को सर्वोपरी मानने वाले दिल्ली सरकार संशोधन विधेयक को लोकसभा में पारित कर दिया गया। इसके बाद आज उच्च सदन राज्यसभा में इसे पेश किया जा सकता है। राज्यसभा में लगातार चल रहा गतिरोध आज टूटने के आसार है।
3. हरियाणा के नूंह से शुरू हुई हिंसा ने आसपास के इलाकों में भी तनाव पैदा कर दिया है। नूंह से सटे जिलों में भी हिंसक घटनाओं की खबर सामने आ रही है। गुरुवार को पानीपत में कुछ शरारती तत्वों ने भयंकर उत्पात मचाया। इस दौरान कुछ लोगों ने दुकानों पर पथराव किया और गाड़ियों पर भी पत्थर फेंके।
4. मोदी सरनेम केस जिसमें राहुल गांधी की संसद की सदस्यता चली गई, उस याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की जाएगी। राहुल गांधी ने कोर्ट में जवाब दाखिल किया था कि उनके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग हुआ है। माफी नहीं मांगने पर मुझे अंहाकारी कहा गया है जो कि निंदनीय है।
5. आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में टमाटर ले जा रहे किसान पर कुछ बदमाशों ने बियर की बोतल से हमला किया और किसान की जेब में रखे पैसे लूटकर फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक किसान की जेब में 4.5 लाख रुपये खे। बदमाश पांच लोगों के ग्रुप में आए थे। किसान के पहचान लोका राज के रूप में हुई है।
6. हिमाचल में धीमा पड़ा मानसून एक बार फिर से एक्टिव हो रहा है। अगले दो दिन भारी बारिश की संभावना बताई जा रही है। मौसम विभाग ने हिमाचल के लिए अगले 4 दिन का येलो अलर्ट जारी किया है। पिछले दिनों भारी बारिश, बादल फटने, लैंडस्लाइड व जमीन धंसने से नुकसान हुआ है।
7. भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला कल त्रिनिदाद (पोर्ट ऑफ स्पेन) में रात 8:00 बजे से खेला गया। भारतीय टीम को वेस्टइंडीज ने सीरीज के पहले मुकाबले में 4 रन से हराया। टीम इंडिया 150 रनों का टारगेट पूरा करने में असफल रही।
8. पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को ऐलान कर जानकारी दी कि नेशनल असेंबली 9 अगस्त को भंग कर दी जाएगी। साथ ही शहबाज शरीफ ने नेताओं और संसद सदस्यों से केयरटेकर पीएम और केयरटेकर सेटअप की व्यवस्था पर चर्चा की।
9. ज्ञानवापी सर्वे पर मस्जिद समिति की ओर से लगाई गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। अंजुमन इंतजामिय मस्जिद समिति ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देते हुए शीर्ष अदालत में याचिका दायर की थी। वहीं इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गुरुवार को सर्वे पर लगी रोक हटा दी है।
10. ऑनलाइन शॉपिंग ऐप पर सेल का जबरदस्त धमाका होने जा रहा है। अगर आप भी तगड़े ऑफर्स का फायदा उठाना चाहते हैं तो स्वतंत्रता दिवस से कुछ दिन पहले वाली सेल फ्लिपकार्ट पर आज यानि 4 अगस्त से शुरू होने जा रही हैं वहीं अमेजन पर 5 अगस्त को ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल की शुरुआत होगी।