हर कोई सुबह के समय उठते ही देश के बारे में जानना चाहता है कि हमारे देश में आज क्या विशेष होने वाला है। देश विदेश की इन्हीं ताजा खबरों की जानकारी के लिए हम आपको यहां उन सभी खबरों के बारे में बता रहे हैं। जिनसे आप अपडेट रह सके। तो सुबह की शुरुआत करते हैं आज की इन खास-खास खबरों के साथ…
- पदभार गृहण करने के बाद पहली बार 3 दिन के दौरे के लिए गृहजिले में रहेंगी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू
- पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का 12 साल बाद भारत दौरा
- पाकिस्तान की सियासत में 2 महिलाओं के बीच चल रहा मुकाबला, इमरान की पत्नी मरियम नवाज के खिलाफ करेगी केस
- जंतर मंतर पर पहलवानों और पुलिस के बीच हुई झड़प, विनेश के भाई का सिर फूटा
- आप नेता सत्येंद्र जैन की याचिका पर आज सुनवाई, तिहाड़ जेल में काट रहे सजा
- मुख्तार अंसारी ने पुलिस और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर गुर्गा, माफिया लिखकर बदनाम करने का लगाया आरोप
- यूक्रेन की सैन्य सहायता करने के लिए यूएस ने 300 मिलियन अमेरिकी डॉलर की घोषणा की
- आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगी कांटे की टक्कर
- चुनाव आयोग ने प्रियांक खड़गे को भेजा नोटिस, पीएम मोदी को कहा था नालायक
- पीएम मोदी ने बुजुर्ग महिलाओं के सामने झुकाया सिर, होने लगी वाहवाही
1. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू पहली बार पदभार गृहण करने के बाद आज अपने गृहजिले मयूरभंज जाएंगी। आज से वो ओडिशा में 3 दिन के दौरे पर रहेंगी। इस दौरान प्रेसिडेंट ओडिशा के पहाड़पुर में कुछ परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगी। 4 मई को द्रोपदी मुर्मू पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा वायुसेना स्टेशन पहुंचेंगी। इसके बाद 5 मई को सिमिलिपाल नेशनल पार्क का निरीक्षण करेगी और 6 मई को राष्ट्रपति मुर्मू मयूरभंज जिले के मुख्यालय बारीपदा का दौरा करेंगी।
2. पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो 12 साल बाद भारत आने वाले पाकिस्तान के पहले विदेश मंत्री होंगे। इनसे पहले 2011 में पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हीना रब्बानी खान भारत दौरे पर आई थी। बिलावल भुट्टो गोवा में आज SCO की मीटिंग में हिस्सा लेंगे। पिछले कई सालों से पाकिस्तान और भारत के बीच कोई बातचीत नहीं हुई है इसलिए शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन की बैठक पर सभी की निगाहें टिकी हुई है।
3. पाकिस्तान में इन दिनों दो महिलाओं के बीच सियासत गर्म हो रही है। यह मुकाबला पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज की वाइस प्रेसिडेंट मरियम नवाज के बीच हो रहा है। मरियम ने बुशरा बीबी पर आरोप लगाया है कि जब इमरान प्रधानमंत्री थे, तब सरकारी ठेके दिलाने के नाम पर वसूली बुशरा बीबी ही करती थीं। इसी के चलते इमरान की पत्नी ने केस करने का फैसला लिया है।
4. दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के धरना स्थल से बुधवार देर रात को बड़ी खबर सामने आई है। धरना स्थल पर पुलिस और रेसलर्स के बीच झड़प हो गई। पहलवानों का आरोप है कि आप पार्टी के नेता सोमनाथ भारती पहलवानों के साथ धरना स्थल पर बेड लेकर गए जहां उन्हें रोका गया। रेसलर्स का कहना है कि पुलिस वाले नशे में थे और उन्होनें अपशब्द भी कहे। इसी बीच विनेश फोगाट के भाई दुष्यंत का सिर भी फट गया।
5. दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की याचिका पर आज सुनवाई की जाएगी। जैन की याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी से जवाब मांगा था। बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैन आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को 30 मई को गिरफ्तार किया गया था। तब से ही वे दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। जैन के साथ उनकी पत्नी सहित अन्य लोग भी शेल कपंनिया बनाकर करोड़ो रुपए ट्रांसफर करने के मामले में आरोपी है।
6. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बाहुबली मुख्तार अंसारी ने कोर्ट में एक एप्लीकेशन लिखी है कि जिसमें उन्होनें पुलिस और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर आरोप लगाया है कि उन्हें गुर्गा, माफिया, डॉन और और बाहुबली कहकर बदनाम किया जा रहा। विशेष सत्र न्यायाधीश कोर्ट में एक अर्जी देकर दुष्प्रचार रोकने की मांग की है।
7. रूस-यूक्रेन युद्ध को एक साल हो गया है लेकिन यूक्रेन की कमजोर हालात में अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है। हालांकि कई देश अब यूक्रेन की मदद करने के लिए आगे आ रहे है। अमेरिका यूक्रेन की सहायता के लिए हरदम प्रयास कर रहा है। भारी हथियार की सप्लाई के बाद अब अमेरिका ने यूक्रेन की सैन्य सहायता करने की भी घोषणा की है। इसके लिए यूएस 300 अमेरिकी मिलियन डॉलकर खर्च करेगा। इस सैन्य सहायता पैकेज से यूक्रेन रूस के क्रूर, अकारण और अनुचित युद्ध के सामने बचाव करेगा।
8. इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण का 4 मई को होने वाला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा। इन दोनों के बीच होने वाली कांटे की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगी। सीजन के 47वें मैच में सनराइजर्स का पलड़ा भारी होता नजर आ रहा है। पहले चरण के मैच में इन दोनों टीमों का मुकाबला कोलकाता के होमग्राउंड ईडन गार्डन में हुआ था। जहां सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलाकाता को हराया था।
9. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे को प्रधानमंत्री के बारे में अपशब्द कहना भारी पड़ रहा है। प्रियांक ने 1 मई को कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा। इसी दौरान प्रियांक अपने होश खो बैठे और पीएम मोदी को नालायक कह दिया। प्रियांक के इसी बयान पर भाजपा ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इलेक्शन कमीशन ने अब उन्हें नोटिस भेज कर जवाब मांगा है।
10. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों कर्नाटक विधानसभा चुनावों के प्रचार में व्यस्त है। वहां रैलियां आयोजित कर जनसभा को संबोधित कर रहे हैं और रोड शो कर जनता से सीधा संपर्क साध रहे हैं। कर्नाटक दौरे के दौरान पीएम मोदी का दिल छू लेने वाला अंदाज देखने को मिला। पीएम ने पद्म पुरस्कार से सम्मानित बुजुर्ग महिलाओं तुलसी गौड़ा और सुकरी बोम्मागौड़ा से सिर झुकाकर मुलाकात की। बदले में महिलाओं ने पीएम को आशीर्वाद दिया।