J&K Attack 2024: दिल्ली में जब मोदी सरकार शपथ ले रही थी तो जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में पर्यटकों की बस पर आतंकी हमला किया गया। इस हमले में 10 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई और इस बस में सवार राजस्थान के 4 लोग लापता हैं। घायलों को नारायण हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि बस में 45 यात्री सवार थे। आतंकियों ने बस पर फायरिंग करी तो ड्राइवर ने बस पर नियंत्रण खो दिया और बस खाई में जा गिरी। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि तीर्थ यात्री शिव खोड़ी मंदिर जा रहे थे।
बस में सवार 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 33 लोग घायल हो गए। यहा चौमूं से 5 लोग वैष्णो माता के दर्शन के लिए गए थे और उनका अब कोई पता नहीं लगा है। इस घटना के बाद चौमूं के पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने CM भजनलाल से बात की और परिजनों को ढांढ़स बंधाया है।
JEE Advanced 2024 परीक्षा में कोटा के वेद लाहोटी ने किया ऑल इंडिया टॉप, मिले इतने अंक
चौमूं के 5 लोग लापता
राजेन्द्र सैनी पुत्र हनुमान सहाय सैनी निवासी चौमूं, ममता सैनी पत्नी राजेंद्र सैनी निवासी चौमूं, पवन सैनी निवासी चौमूं , पूजा सैनी पत्नी पवन सैनी निवासी चौमूं और एक छोटा बच्चा भी इनके साथ था।