जम्मू कश्मीर में भारत-पाकिस्तान की सीमा एलओसी से सटे कुपवाड़ा जिले के जुमागुंड इलाके में मुठभेड़ के दौरान पांच आतंकी मारे गए। सुरक्षा एजेंसियों औऱ आतंकियों के बीच हुई इस मुठभेड़ में 5 आतंकी मार गिराए है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना के सयुंक्त ऑपरेशन के तहत आतंकियों के पास से हथियार समेत चीजें बरामद हुई हैं। फिलहाल सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है।
गुजरात में डिप्रेशन में आया बिपरजॉय, खूंखारता हुआ राजस्थान की ओर बढ़ रहा
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। खबरों के मुताबिक शुक्रवार को कुपवाड़ा इलाके में आतंकियों के दल के एक्टिव होने की सूचना मिली। आतंकियों की खबर सुनते ही पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। जब सुरक्षाबल एक ठिकाने की तरफ बढ़े तो आतंकियों ने फायरिंग शुरु कर दी। सुरक्षाबलों और पुलिस के इस सयुंक्त अभियान में 5 विदेशी आतंकीमारे गए हैं।
सुरक्षाबल हुए अलर्ट
कुपवाड़ा में इन आतंकियों के ढ़ेर होने के बाद आतंकी बैचेन हो गए है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब विदेशी आतंकी Security Forces और गैर-स्थानीय मजदूरों को टारगेट करने की साज़िश रच रहे हैं। आतंकी अपने मनसूबों में कामयाब ना हो सके इसके लिए सुरक्षाबल अलर्ट हो गए हैं। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है। अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।
सेना के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार देर रात को सीमा पार आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। संदिग्ध आतंकवादियों की गतिविधि को भांपने के बाद सेना के जवानों ने गोलीबारी की। लेकिन घने कोहरे और अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकवादी भाग गए। आतंकियों ने अपने हथियार और गोला-बारूद की खेप वहीं छोड़ दी।