Categories: भारत

TOP TEN – 7 मई 2023 Morning News की ताजा खबरें

हर कोई सुबह के समय उठते ही देश के बारे में जानना चाहता है कि हमारे देश में आज क्या विशेष होने वाला है। देश विदेश की इन्हीं ताजा खबरों की जानकारी के लिए हम आपको यहां उन सभी खबरों के बारे में  बता रहे हैं। जिनसे आप अपडेट रह सके। तो सुबह की शुरुआत करते हैं आज की इन खास-खास खबरों के साथ……

 

  • कर्नाटक चुनाव प्रचार से फ्री होकर भाजपा राजस्थान में 10 मई से शुरु करेगी एग्रेसिव कैंपेन

 

  • कश्मीर में अलग-अलग स्थानों पर बादल फटने से 4 लोगों की मौत

 

  • ट्रम्प ने गवाही का विडियो जारी कर महिला के बारे में किए आपत्तिजनक कमेंट

 

  • राष्ट्रपति के भाषण में बिजली ने खेला लुका-छिपी का खेल

 

  • आतंकियों की मुठभेड़ के बीच राजौरी पहुंचकर राजनाथ सिंह ने बढ़ाया सेना का हौसला

 

  • आईपीएल में आज गुजरात लखनऊ के खिलाफ घरेलू रिकॉर्ड को बेहतर करने उतरेगी 

 

  • एमपी में टैक्स फ्री हुई फिल्म 'द केरल स्टोरी'

 

  • पीएम मोदी का रोड शो रविवार को भी रहेगा जारी

 

  • मणिपुर में स्थिति सामान्य करने के लिए सीएम ने की पार्टी की मीटिंग

 

  • 20 साल में हुई दुर्लभ घटना, 15 तूफानों से गर्मी में हुई कटौती

 

1. इन दिनों भाजपा-कांग्रेस सहित कई राजनीतिक दल कर्नाटक चुनावों में व्यस्त है। 10 मई को कर्नाटक चुनाव संपन्न होने के बाद बीजेपी राजस्थान में अपना डेरा जमाने वाली है। भाजपा पीएम मोदी के नेतृत्व में राजस्थान में 10 मई से एग्रेसिव कैंपेन शुरु करने जा रही है। पीएम के राजस्थान दौरे के बाद केंद्रीय नेताओं की सभा और कार्यक्रम होंगे। 

2. कश्मीर घाटी में शनिवार को बादल फटने और बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई। खबरों के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर में बादल फटने से एक दंपति की मौत हो गई वहीं बडगाम जिले के मुजपथरी इलाके में भी बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। दोनों ही घटनाओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

3. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर दुष्कर्म का मामला चल रहा है। ट्रंप ने इस मामले के ट्रायल में शुक्रवार को गवाही का एक विडियो जारी किया जिसमें वे शिकायतकर्ता महिला के बारे में आपत्तिजनक कमेंट कर रहे है। इस विडियो में वो कह रहे है कि ऐसा सालों से होता आया है जब स्टार बिना इजाजत महिलाओं को गलत तरीके से छेड़ते है। यह विडियो अक्टूबर में दी गई गवाही का बताया जा रहा है जब अटॉर्नी के सवाल में ट्रंप ने जवाब दिया था।

4. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू शनिवार को ओडिशा के मयूरभंज जिले में भाषण दे रही थी कि अचानक बिजली चली गई। लेकिन मुर्मू ने अपना भाषण रोकने के बजाय उसे जारी रखा। दर्शक भी अंधेरे में ही बैठकर राष्ट्रपति का भाषण सुनते रहे। इस घटना पर यूनिवर्सिटी के वाइस चासंलर संतोष कुमार त्रिपाठी ने माफी मांगी और कहा कि मैं इस घटना के लिए शर्मिंदा हूं। 

5. जम्मू-कश्मीर के राजौरी और बारामुला में आतंकियों से सुरक्षा बलों की मुठभेड़ के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को सैनिकों से मिलने राजौरी पहुंचे। वहां सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे की मौजूदगी में करीब 40 मिनट तक राजनाथ सिंह को सुरक्षा स्थिति के बारे में अवगत कराया गया। इस दौरान रक्षा मंत्री ने सेना के शौर्य की तारीफ करते हुए सेना का हौसला बढ़ाया। 

6. आईपीएल के 16वें सीजन में 7 मई को होने वाले मैच में फिर से डबल हेडर के मुकाबले होंगे। रविवार को पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा। पिछले खेले गए मैचों में गुजरात टाइटंस का अपने होमग्राउंड में बेहतर रिकॉर्ड नहीं रहा है। ऐसे में आज अपनी छवि को सुधारने के लिए पूरी मेहनत के साथ खेलेगी। वहीं दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में भिड़ंत होगी। यह मैच रविवार को जयपुर में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। 

7. चर्चा में बनी हुई फिल्म 'द केरल स्टोरी' को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है। यह विवादित फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। रिलीज से पहले इस फिल्म का कड़ा विरोध किया। वहीं एमपी सीएम शिवराज सिंह का कहना है कि यह फिल्म आतंकवाद की साजिश को उजागर करती है। फिल्म में बताया गया है कि किस तरह बेटियां पलभर की भावुकता में लव जिहाद के चक्कर में फंस जाती है। 

8. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो रविवार को भी जारी रहेगा। आज सुबह मोदी का रोड शो नम्मा बेंगलुरु, नम्मा हेम 10 बजे से 2:30 बजे तक होगा। रोड शो के बाद बादामी, हावेरी, शिवमोगा ग्रामीण और बेंगलुरु सेंट्रल में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। पहले यह रोड शो केवल एक ही दिन के लिए तय किया गया था लेकिन जनता की परेशानियों को देखते हुए इसे दो हिस्सों में बांटा गया। 

9. मणिपुर में हुई हिंसा से जनता परेशानी के बीच जीवन बिता रही है। अभी भी वहां तनाव का माहौल बना हुआ है। मणिपुर हिंसा में अब तक 54 लोगों की जान जा चुकी है। इसी तनाव को कम करने और स्थिति को सामान्य बनाने के लिए मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने शनिवार को पार्टी के सभी लोगों के साथ मीटिंग की। इस बैठक में सीएम ने स्थिति को बेहतर बनाने के लिए काम करने के लिए कहा जिस पर सहमति जताई गई। 

10. इस बार मई के महीने में भी तापमान में गिरावट देखी जा रही है। तेज गर्म हवा के साथ लू चलने के बजाय मौसम ठंडा बना हुआ है। लोगों को बिल्कुल भी गर्मी का अहसास नहीं हो रहा। यह सिर्फ पश्चिमी विक्षोभों के कारण हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले ढाई महीने में लगातार एक के बाद एक 15 तूफान आए है। इन्ही के चलते आगामी कुछ दिन बारिश होने की संभावना बनी हुई है।

Morning News India

Recent Posts

जयपुर में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा भिड़े अधिकारियों से

Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…

1 दिन ago

No Shop, No Staff, No Investment: Saumic Craft Business Model Explain

Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…

1 दिन ago

सीएम भजनलाल शर्मा का बड़ा ऐलान! धरातल पर लागू होगा जनजाति समाज का पेसा एक्ट

PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…

2 दिन ago

प्रदेश अग्रवाल महासभा राजस्थान के जिला अध्यक्ष बने टिल्लू रूंडल

Rajasthan News : जयपुर। प्रदेश अग्रवाल महासभा राजस्थान के जिला अध्यक्ष टिल्लू रूंडल बन गये…

2 दिन ago

विजय शर्मा बने नेशनल ह्यूमनराइट्स और एंटी करप्शन फोर्स के राष्ट्रीय महासचिव

National Human Rights : जयपुर। नेशनल ह्यूमनराइट्स और एंटी करप्शन फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.…

2 दिन ago

किसान भाई ने उगाया 1200 किलो का कद्दू! जानिए खेती की ये जादुई तकनीक

Pumpkin News : अक्सर देखा जाता है कि किसान भाई गर्मीयों की शुरूआत में बाड़ी…

3 दिन ago