मासिक शिवरात्रि का दिन भगवान शिव की पूजा के लिए समर्पित होता है। इस दिन भोलेनाथ की पूजा की जाती है और विधिवत व्रत रखा जाता है। भोलेनाथ की पूजा करने के साथ ही शिवलिंग की पूजा करने के नियम भी अलग हैं जिनके अनुसार हमें भूल से भी कुछ चीजों को नहीं चढ़ाना चाहिए। चलिए जानते है-
तुलसी के बिना भगवान नारायण की पूजा संपन्न नहीं होती है। भूल से भी तुलसी को शिवलिंग पर अर्पित करना गलत है। तुलसी के पति जालंधर राक्षस का भगवान शिव ने वध किया था और तुलसी लक्ष्मी स्वरुपा भी हैं। इसलिए तुलसी का उपयोग कभी भी शिवलिंग पर नहीं करना चाहिए।
केतकी के फूल ने भगवान ब्रह्मा के कहने पर भगवान शंकर से झूठ बोला था। इस बात को लेकर भोलेनाथ को बहुत क्रोध आया था। उसके बाद भोले बाबा ने केतकी को यह श्राप दिया कि वे कभी भी भगवान शिव की पूजा में इस्तेमाल नहीं की जा सकेगी।
भगवान शिव को नारियल तो अर्पित किया जाता है, लेकिन नारियल के पानी से शिवलिंग अभिषेक करने से शिव नाराज होते हैं और आर्थिक नुकसान होता है।
देवी देवताओं का शंख से अभिषेक किया जा सकता है, लेकिन शिवलिंग पर शंख का अभिषेक वर्जित है। पूर्व काल में भगवान शंकर ने शंखचूड़ नामक राक्षस का वध किया था। उसी राक्षस से शंख उत्पन्न हुआ था, जिसके बाद से ही शंख शिवलिंग पर नहीं चढ़ाया जाता है।
यह भी पढ़े: Jyotish Tips: बड़ी से बड़ी समस्या की काट है यह एक उपाय, करते ही दिखेगा असर
टूटे हुए चावल शिवलिंग पर नहीं चढ़ाने चाहिए। ऐसा करने से शंकर भगवान रुष्ट हो जाते हैं। शिवलिंग की पूजा करते समय हमेशा पूरे चावल ही चढ़ाने चाहिए।
मान्यता है कि काला तिल भगवान विष्णु के मेल से उत्पन्न हुआ था इसलिए इसे शिवलिंग पर भूल से भी अर्पित नहीं करना चाहिए।
यह भी पढ़े: Jyotish Ke Upay: इस उपाय से दूर होगा बड़े से बड़ा रोग, आप भी आजमाएं
सौंदर्य पदार्थों को भगवान शंकर ग्रहण नहीं करते हैं, इसलिए सिंदूर और हल्दी को शिवलिंग पर नहीं चढ़ाना चाहिए। श्रृंगार के सामान में शंकर भगवान पर केवल इत्र का प्रयोग किया जा सकता है। माता पार्वती की पूजा में हल्दी का उपयोग किया जा सकता है।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…