हर कोई सुबह के समय उठते ही देश के बारे में जानना चाहता है कि हमारे देश में आज क्या विशेष होने वाला है। देश विदेश की इन्हीं ताजा खबरों की जानकारी के लिए हम आपको यहां उन सभी खबरों के बारे में बता रहे हैं। जिनसे आप अपडेट रह सके। तो सुबह की शुरुआत करते हैं आज की इन खास-खास खबरों के साथ…..
- प्रियंका गांधी बेरोजगारी के मुद्दे पर आज हैदराबाद में जनसभा कर जारी करेगी युवा घोषणा पत्र
- राहुल गांधी को दोषी ठहराने वाले जज समेत 68 के प्रमोशन को चुनौती देने वाली याचिका की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
- मणिपुर हिंसा की जांच वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में होगी आज सुनवाई
- जंतर-मतंर पर पहलवानों का ऐलान, 20 मई तक हल नहीं निकाला तो होगा बड़ा आंदोलन
- ऊंचाई में जाकर रास्ता भटका पाकिस्तान का विमान, 7 मिनट तक भारतीय हवाई क्षेत्र में भरी उड़ान
- आईपीएल में आज कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना पंजाब किंग्स से होगा
- गहलोत ने ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने की उठाई मांग
- तूफान मोचा को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया 5 दिन का अलर्ट, तेज हवाओं के साथ हो सकती है बारिश
- बुद्ध के शहर सांची की देश के नक्शे में नई पहल के लिए होगी पहचान
- किंग चार्ल्स की ताजपोशी के बाद हुए कॉन्सर्ट में शामिल हुई नामी हस्तियां, सेलेब्रिटीज ने किया परफॉर्म
1. कांग्रेस महासचिव बनने के बाद प्रियंका गांधी सोमवार को पहली बार तेलंगाना दौरे पर रहेगी। इस दौरान आज प्रियंका गाधी हैदराबाद में जनसभा को भी संबोधित करेगी और बेरोजगारी के मुद्दे पर युवा संघर्ष रैली निकाली जाएगी। विधानसभा चुनावों को देखते हुए प्रियंका गांधी ‘हैदराबाद युवा घोषणा पत्र’ भी जारी कर सकती है।
2. राहुल गांधी को दोषी ठहराने वाले न्यायिक अधिकारियों की पदोन्नति को चुनौती देने वाली याचिका दायर की गई थी। इस याचिका में सूरत के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) हरीश हसमुखभाई वर्मा सहित गुजरात के 68 निचले जजों का नाम शामिल है। सोमवार को इस याचिका पर सुनवाई की जाएगी। यह याचिका सुप्रीम कोर्ट में गुजरात के सीनियर सिविल जज कैडर के दो न्यायिक अफसरों रवि कुमार मेहता और सचिन प्रतापराय मेहता ने दायर की थी।
3. मणिपुर हिंसा की जांच के लिए एसआईटी बनाने के लिए याचिका लगाई गई। इस याचिका पर आज सुनवाई की जाएगी। इसकी सुनवाई चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच करेगी। यह याचिका एक आदिवासी संस्था की ओर से दाखिल की गई है। मणिपुर हिंसा में अब तक 54 लोगों की मौत हो चुकी है। मणिपुर में आदिवासी समुदाय, गैर-आदिवासी मैतई को शेड्यूल ट्राइब का दर्जा देने की मांग के विरोध में यह हिंसा पनपी थी।
4. भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग में जंतर-मतर पर चल रहा धरना 15वें दिन भी जारी रहा। रविवार को धरने के दौरान पहलवानों ने एक बड़ा ऐलान किया। रविवार को जंतर-मतर पर महापंचायत हुई और इस महापंचायत में सरकार को बृजभूषण की गिरफ्तारी को लेकर 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। पहलवानों ने कहा कि अगर 20 मई तक कोई हल नहीं निकाला गया तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
5. पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान ऊंचाई में जाकर रास्ता भटक गया। उसे लाहौर हवाई अड्डे पर उतरना था लेकिन बारिश के कारण वह नहीं उतर पाया और उड़ता हुआ पंजाब के बधाना पुलिस स्टेशन से भारतीय हवाई क्षेत्र में दाखिल हुआ। करीब 7 मिनट तक यहां उड़ान भरता रहा। इसके बाद पंजाब के एक गांव से फिर से पाकिस्तान में प्रवेश किया।
6. आईपीएल के 16वें संस्करण का मैच सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। पिछले मैच में पंजाब से मिली हार का बदला लेने के लिए कोलकाता की टीम तैयार है। वहीं पंजाब भी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की गेंदबाजी से चिंता में नजर आ रही है। ऐसे में यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है।
7. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर से केंद्र सरकार का ध्यान ईआरसीपी परियोजना की तरफ खींचा है। रविवार को गहलोत धौलपुर में मंहगाई राहत कैंप का अवलोकन करने पहुंचे जहां उन्होनें पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना का मुद्दा उठाया। उन्होनें कहा कि ईआरसीपी 13 जिलों की जीवनरेखा है। केंद्र सरकार को इसे राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देना चाहिए ताकि इससे बड़े क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति हो सके।
8. इन दिनों देश में मौसम के कई रंग देखने को मिल रहे है। कभी तेज धूप तो अचानक काले बादल छा जाते है। देश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। बंगाल की खाड़ी से बनने वाले मोचा तूफान को लेकर मौसम विभाग ने 5 दिन का अलर्ट जारी किया है। सोमवार से लेकर आने वाले दिनों में के लिए यह अलर्ट जारी हुआ है। देश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने के आसार है।
9. बुद्ध का शहर धीरे-धीरे और भी कुदरती रूप ले रहा है। सांची कर्क रेखा पर स्थित है और यहां सूर्य की किरणें सीधी पड़ती है। इसी ताकत को उर्जा में बदले जाने की तैयारी कर ली है। सांची देश की पहली सोलर सिटी के रूप में जाना जाएगा। इसका पूरा खर्चा कॉर्पोरेट सोशल रेस्पॉन्सबिलीटी ही उठाएगा। इस तरह सांची देश के नक्शे में अपनी इस नई पहल के लिए जाना जाएगा।
10. सालों बाद ब्रिटेन के राजा की ताजपोशी पूरे विश्व में चर्चा का विषय रही। रविवार को किंग चार्ल्स की ताजपोशी के अगले दिन विंस्डर कैसिल में कॉन्सर्ट का आयोजन हुआ। जिसमें कई सेलिब्रिटीज समेत करीब 20 हजार से भी अधिक लोग इसमें शामिल हुए। इस कॉन्सर्ट में अमेरिकी सिंगर केटी पेरी, लायनल रिची, पॉप ग्रुप टेक दैट सहित कई सेलेब्रिटीज ने परफॉर्म किया। इंडियन एक्ट्रेस सोनम कपूर ने वर्चुअली होने वाले कॉमनवेल्थ देशों की परफॉर्मेंस को इंट्रोड्यूस किया।