पिछले 24 घंटों में ही जम्मू-कश्मीर में हुई बारिश ने भारी तबाही मचा दी है। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। बाढ़ और लैंडस्लाइड के कारण यहां 8 लोगों की जान चली गई है। कठुआ पुलिस के मुताबिक घटना स्थल पर पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
इसके साथ ही बुधवार को कठुआ जिले के बनी इलाके में भारी बारिश के कारण 2 घर ढह गए। इस दौरान 1 व्यक्ति की मौत हो गई। खबरों के मुताबिक बच्चों सहित 5 लोग इन घरों के नीचे दब गए हैं। बचावकर्मियों और पुलिस ने एक व्यक्ति मोहम्मद आरिफ पुत्र अब्दुल कयूम का शव बरामद किया है।
भारी बारिश के कारण कई सड़कें और पुल टूट गए हैं। यातायात भी प्रभावित हो रहा है। जम्मू-कश्मीर में तवी नदी का जलस्तर खतरे के निशान के बेहद करीब है। तवी नदी का वाटर लेवल 13 फीट पर पहुंच गया है और इसका अलर्ट लेवल 14 फीट है।
इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के कटरा शहर में पिछले 43 वर्षों में सबसे अधिक बारिश हो चुकी है। इसके कारण भूस्खलन के खतरे बढ़ रहे हैं। इसको देखते हुए माता वैष्णो देवी मंदिर का नया मार्ग तीर्थयात्रियों के लिए बंद कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि तीर्थयात्री त्रिकुटा पहाड़ियों के ऊपर स्थित मंदिर तक पुराने रास्ते से ही पहुंच सकेंगे।