8 Ramadan Dua: माहे मुबारक रमजान चल रहा है। भारत में 12 मार्च से रोजे शुरु हो चुके हैं। आज 19 मार्च 2024 को देश में आठवा रोजा रखा गया है और शाम को नौवीं तरावीह की नमाज पढ़ी जाएगी। हम आपके लिए रमजान के आठवें दिन की एक खास दुआ लेकर आए हैं जो बहुत कम लोगों को मालूम है। रमजान के आठवें दिन (8 Ramadan Dua) ये खास दुआ यतीमों और भूखों को खाने खिलाने के ऊपर है। साथ ही आठवें रमजान को एक खास दो रकाअत निफ्ल नमाज भी पढ़ी जाती है। उसका तरीका भी हम आपको यहां बताने जा रहे हैं। दुआओं में यूंही साथ बनाएं रखें।
यह भी पढ़ें:Maghfirat Meaning: मगफिरत का मतलब हिंदी में जान लें, मुसलमानों के लिए बहुत जरूरी है ये
आठवें रमजान को ये दुआ पढ़ें
(8th Ramadan Dua Hindi)
अल्लाहुम्मर-ज़ुक़्नी फ़ीही रहमतल अयतामी वत’अमत’-ता-आमी वा इफ्शा-अस सलाम वा सुहबतल किराम बि-त’अवलिका या मलजा-अल आमिलीन,
اَللّـهُمَّ ارْزُقْني فيهِ رَحْمَةَ الأيتام، وإطعام اَلطَّعامِ، وإفشاء السَّلامِ، وَصُحْبَةَ الْكِرامِ، بِطَولِكَ يا ملجأ الآملين
ALLAH, on this day, let me have mercy on the orphans, and feed [the hungry], and spread peace, and keep company with the noble-minded, O the shelter of the hopeful.
हिंदी अर्थ – ऐ अल्लाह, आज के दिन मैं यतीमों अनाथों पर रहम करूँ, और भूखों को खाना खिलाऊँ, और शांति फैलाऊँ, और नेक सोच वालों की संगति करूँ, हे उम्मीद को पनाह देने वाले मुझ पर रहम फरमा।
यह भी पढ़ें:Ramadan Ashra Dua: रमजान के दूसरे अशरे की दुआ हिंदी में यहां मिलेगी
आठवें रमजान को खास नमाज इस प्रकार पढ़ें
(8th Ramadan Namaz)
रमजान के आठवें दिन एक खास नफिल नमाज आप पढ़ सकते हैं। दो रकाअत निफ्ल नमाज में प्रत्येक रकअत में, सूरह अल फातिहा पढ़ने बाद सूरह अल इखलास को 10 बार पढ़ें। फिर आखिर में सलाम के बाद 1000 बार “सुब्हानल्लाह” पढ़ें। इससे आपके घर में रहमत की बारिश होगी। और सारे गुनाहों को नेकियों में बदल दिया जाएगा।