Categories: भारत

Top 10 – 9 अप्रैल 2023 Morning News की ताज़ा खबरे

हर कोई सुबह के समय उठते ही देश के बारे में जानना चाहता है कि हमारे देश में आज क्या विशेष होने वाला है। देश-विदेश की इन्हीं ताजा खबरों की जानकारी के लिए हम आपको यहां उन सभी खबरों के बारे में बता रहे जिनसे आप अपडेट रह सके। तो सुबह की शुरुआत करते है आज की इन खास-खास खबरों के साथ…

  • पीएम मोदी खाकी पैंट और प्रिंटेड टीशर्ट में, आज मैसूर में प्रोजेक्ट टाइगर इवेंट में होंगे शामिल

 

  • यूक्रेन की डिप्टी फॉरेन मिनिस्टर अमीन झापरोवा आज पहुंचेगी भारत, पीएम मोदी को मिल सकता है इनविटेशन

 

  • महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे आज अयोध्या में, पूरा करेंगे ये प्रण

 

  • कर्नाटक चुनाव के लिए बीजेपी जारी कर सकती है कैंडिडेट लिस्ट, आज होगी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक

 

  • NCERT किताबों से मुगल चैप्टर हटाने पर पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला बोले, अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहे

 

  • सुशील मोदी का तेज प्रताप यादव पर आरोप, होटल प्रबंधन के साथ रंगदारों जैसा व्यवहार बिहार के लिए शर्मनाक बात

 

  • IPL में आज होंगे डबल हेडर मुकाबले 

 

  • भारत से कोहिनूर ही नहीं 19 पन्नों से जड़ा सोने का कमरबंद, स्पाइनल माणिक भी लूटकर ले गए थे अंग्रेज, अब हुआ खुलासा

 

  • वंदे भारत में अजमेर से नई दिल्ली का किराया 695 रुपए, 12 अप्रैल से होगी शुरु 

 

  • कोरोना ने फिर से बढ़ाई चिकित्सा विभाग की चिंता, जयपुर में एक्टिव केस 129

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मैसूर दौरे पर हैं जहां प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने वाले इवेंट में शामिल होंगे। इस दौरान पीएम मोदी का टाइगर से मिला जुला लुक देखने को मिला। मैसूर में आज पीएम मोदी बाघों को  बचाने के लिए सरकार के विजन और इंटरनेशनल बिग कैट्स एलायंस लॉन्च करेंगे। साथ ही इवेंट में बाघों के लेटेस्ट आंकड़े और स्मारक से जुड़ा एक सिक्का भी जारी करेंगे। 

2. यूक्रेन की विदेशी मामलों की पहली उपमंत्री अमिन झापरोवा 9 अप्रैल से 12 अप्रैल तक 4 दिवसीय यात्रा के लिए भारत पहुंची है। रूस यूक्रेन युद्ध के बीच पूर्वी यूरोपीय देश की मंत्री की यह पहली अधिकारिक यात्रा है। इस यात्रा के दौरान भारत और यूक्रेन के बीच द्विपक्षीय संबंधों, यूक्रेन की मौजूदा हालत और अन्य वैश्विक मुद्दों पर बातचीत होगी।  अमीन झापरोवा की ओर से उनकी इस यात्रा में पीएम मोदी को कीव आने का आमंत्रण भी दिए जाने की उम्मीद है। 
 
3. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे। साथ ही हनुमान गढ़ी और निर्माणाधीन राम मंदिर को भी देखेंगे। दर्शन के बाद शिंदे सरयूजी की आरती में भी शामिल होंगे। इसके लिए शिंदे शनिवार को ही लखनऊ पहुंच चुके थे। जहां शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। सीएम शिंदे ने प्रण लिया था कि जब मुख्यमंत्री बनेंगे उस दिन अपनी पूरी कैबिनेट के साथ रामलला का दर्शन पूजन करेंगे। 

4. कर्नाटक चुनाव बहुत ही नजदीक है और भाजपा ने अभी तक उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है। इसी के सिलसिले में आज भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसी बैठक के बाद बीजेपी के कैंडिडेट की लिस्ट जारी हो सकती है। बैठक में PM मोदी के और गृह मंत्री अमित शाह के अलावा जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह और भाजपा महासचिव बीएल संतोष समेत तमाम सीनियर लीडर मौजूद रहेंगे।

5. हाल ही में NCERT की 12वीं के इतिहास से मुगलों के चैप्टर को हटाया गया है। जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने इसी विषय़ पर शनिवार को एक शोकसभा में पत्रकारों को जवाब दिया कि किताबों से मुगलों के पाठ हटाने से इतिहास नहीं बदलेगा। ये अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं। उन्होनें कहा कि हम नहीं रहेंगे लेकिन इतिहास हमेशा रहेगा। 

6. वाराणसी के होटल में बिहार के मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे के साथ हुई घटना ने अब सियासी मुद्दे का रूप ले लिया है। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और सांसद सुशील मोदी ने इस पर बयानबाजी करते हुए कहा कि तेज प्रताप यादव होटल प्रबंधन के साथ रंगदारों जैसा व्यवहार किया और होटल में वाजिब बिल का भुगतान भी नहीं किया। उनका ऐसा व्यवहार बिहार के लिए शर्मनाक बात है। 

7. इंडियन प्रीमियर लीग में आज डबल हेडर मुकाबले देखने को मिलेंगे। आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला मैच गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइर्डस के बीच खेला जाएगा। यह मैच दोपहर 2.30 बजे खेला जाएगा। वहीं दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की टीम का शानदार मैच देखने को मिलेगा। 

8. हाल ही में प्रिंस चार्ल्स की ताजपोशी से पहले एक खुलासा हुआ है जिसमें भारत से कोहिनूर के अलावा कई सारी कीमती चीजें लूटकर ले जाने का पता चला है। खबरों के मुताबकि गार्डियन ने ‘कॉस्ट ऑफ क्राउन’ सीरीज के तहत खुलासा किया है। इससे पता चला है कि बेशकीमती मूर्तियों, पेंटिंग्स के अलावा 19 पन्नों से जड़ा सोने का कमरबंद 325.5 कैरेट का स्पाइनल माणिक और भी कई सारी चीजें भारत से लूटी गई थी। 

9. राजस्थान में सेमी हाइस्पीड ट्रेन 12 अप्रैल से शुरु होने जा रही है। इसके लिए शनिवार को कॉमर्शियल रन का फाइन शेड्यूल बनाया गया जिसमें ट्रेन का समय, किराया और स्टॉपेज तय किए गए।  इस ट्रेन की एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1375 रुपए और चेयरकार का किराया 695 रुपए होगा। जल्द ही स्टॉपेज और ट्रेन का समय भी जारी किया जाएगा।

10. कोरोना के बढ़ते केस ने चिकित्सा विभाग की चिंता बढ़ा दी है। केंद्र सरकार और राज्यों की सरकारों ने फिर से कोरोना से अलर्ट रहने के लिए आदेश दिए है। जयपुर में शनिवार को 46 नए केस दर्ज किए गए जिनसे अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 129 हो गए हैं।
 

Morning News India

Recent Posts

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सराहे पीएमश्री स्कूल राहोली के शैक्षणिक नवाचार

टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…

2 दिन ago

क्षत्रिय समाज की बड़े आंदोलन की तैयारी: ठाकुर शिवराज सिंह शक्तावत

जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…

3 दिन ago

नववर्ष पर होगा विराट पथ संचलन

जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…

6 दिन ago

गुलाबी नगरी में राष्ट्र सेविका समिति का पथ संचलन, भारत माता के जयकारों से पथ संचलन का स्वागत

जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…

6 दिन ago

कौन कहता है राणा सांगा हारे थे! टोंक का ये शिलालेख बताता है खानवा के युद्ध में जीते थे

— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…

1 सप्ताह ago

राजस्थान जैन सभा के युवाओं को धर्म से जोडने की अनूठी पहल

Rajasthan News :  जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…

1 सप्ताह ago