सीबीआई ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई की। केंद्रीय जांच एजेंसी ने एक बड़ी कार्रवाई में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इसमें सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद आमिर खान, अरुण कुमार मोहंता और टेक्नीशियन पप्पू कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
यह कार्रवाई ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर की गई है। सीआरपीसी की 304, 201 धाराओं के तहत इन तीनों लोगों की गिरफ्तारी की गई है।
ओडिशा में पिछले माह की शुरुआत में भयानक ट्रेन हादसा हुआ था। इस ट्रेन हादसे में तीन ट्रेन आपस में टकरा गई थी। जिसमें बड़ी संख्या में लोग घायल हुए और मरे भी थे। आंकड़ों की माने तो बालासोर रेल हादसे में 288 लोगों की मौत हुई थी और 900 लोग घायल हुए थे। इसके बाद से ही इसपर जोरों शोरों से जांच की जा रही थी। रेल विभाग और सीबीआई की जांच के बाद ये गिरफ्तारी शुक्रवार को की गई है।