केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद आज दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल अपनी ताकत दिखाने वाले है। रामलीला मैदान में आम आदमी पार्टी की महारैली का आयोजन किया जा रहा है। 11 जून को निकाले जाने वाली इस मेगा रैली में पूर्व कांग्रेस नेता और समाजवादी पार्टी के सहयोग से राज्यसभा सांसद बने कपिल सिब्बल भी शामिल होने वाले हैं। वैसे तो रैली केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ निकाली जा रही है लेकिन एक्सपर्ट मान रहे हैं कि ये रैली केजरीवाल के मिशन 2024 का आगाज है।
TOP TEN – 11 जून 2023 Morning News की ताजा खबरें
रैली में शामिल होने वाले नेता
11 जून को आप पार्टी की इस रैली में 1 लाख लोगों के आने का दावा किया जा रहा है। AAP की मेगा रैली में वरिष्ठ वकील और निर्दलीय राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल भी शामिल होंगे। इसके अलावा पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान और दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री सहित कई नेता संबोधित करेंगे।
मिशन 2024 का आगाज
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज रामलीला मैदान में अपनी ताकत दिखाने वाले हैं। इस मेगा रैली की वजह ट्रांसफर पोस्टिंग वाला अध्यादेश है। आप पार्टी ने कपिल सिब्बल का धन्यवाद करते हुए ट्वीटर पर भी अध्यादेश के खिलाफ रैली के आयोजन के बारे में लिखा है लेकिन कुछ एक्सपर्ट मान रहे हैं कि ये रैली केजरीवाल के मिशन 2024 का आगाज है।
पहले 11 मई को सुप्रीम कोर्ट का फैसला दिल्ली सरकार के हाथ में दिया फिर केंद्र ने अध्यादेश लाकर दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच विवाद शुरु कर दिया। दिल्ली सीएम ने इस फैसले के विरोध में आज इस रैली के आयोजन का निर्णय लिया था।