Delhi University Student Union के छात्रसंघ चुनावों में इस बार ABVP ने बाजी मारती हुई दिखाई दे रही है। चुनावों में चारों सीटों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगे चल रही है। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के चारों पदों के लिए कुल 24 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
कॉलेज यूनियन के चुनावों में भी ABVP ने किया क्लीन स्वीप
प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अभी तक 8 राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है। आखिरी काउंटिंग के अनुसार ABVP चारों सीटों पर NSUI से आगे चल रही है। यूनिवर्सिटी के अलावा यहां की कॉलेज यूनियन में भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने क्लीन स्वीप कर लिया है। यहां 32 कॉलेजों में एबीवीपी तथा 17 में एनएसयूआई को बहुमत मिला है।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में घर बैठे कर सकेंगे वोटिंग, ऐसे मिलेगी सुविधा
शुक्रवार को हुआ था मतदान
DUSU में छात्र यूनियन के नए पदाधिकारियों को चुनने के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ था। इसमें सुबह 8.30 बजे से सायं 7 बजे तक वोट डाले गए थे। मतदान बैलेट पेपर के जरिए हुआ था। आपको बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में आखिरी बार 2019-20 में छात्रसंघ चुनाव हुए थे। उसके बाद कोरोना के चलते रोक लगी हुई थी।
उम्मीदवारों को मिली थी 3 साल की छूट
कोरोना की वजह से गत 3 वर्षों से कॉलेज में चुनाव नहीं हो पा रहे थे। ऐसे में विश्वविद्यालय ने चुनाव में खड़े होने वाले उम्मीदवारों को आयु सीमा में तीन साल की छूट देने का निर्णय किया था।