जयपुर। राजस्थान के योजना भवन के बेसमेंट में रखी दो अलमारियें में करोड़ों रुपए की नगदी और एक किलो सोना बरामद होने से हड़कंप मच गया है। इस मामले में अशोक गहलोत सरकार घिरती नजर आ रही है। इस मामले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट कर सीएम अशोक गहलोत पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया हैं। उन्होंने सरकारी भवन में करोड़ों रुपए की नगदी मिलने को लेकर सीएम गहलोत पर तंज कसा है। उन्होंने पूछा की आखिर ये पैसे किसके हैं। दूसरी ओर इस मामले में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने भी सीएम अशोक गहलोत को जमकर घेरा हैं।
गहलोत पर भाजपा आक्रामक
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट करके मुख्यमंत्री गहलोत पर बड़ा सवाल किया है। उन्होंने कहा कि सरकार की अलमारी में करोड़ों रुपए किसके हैं। यह पूरा राजस्थान जानता है। लेकिन सरकार नहीं जानती। यह आश्चर्य का विषय है। इधर, अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता की ओर से उठाए गए सवाल के बाद सीएम गहलोत पर भाजपा और आक्रमक मूड में आ गई है। आपको बता दें कि राजस्थान सरकार के योजना भवन में आईटी डिपार्टमेंट की बेसमेंट में रखी दो आलमारियों से दो करोड़ 31 लाख 49 हजार रुपए की रकम बरामद हुई थी।
ईडी से मामले की जांच की मांग
भारतीय जनता पार्टी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि योजना भवन में नगदी मिलने के मामले में उन्हें पुलिस जांच पर भरोसा नहीं है। क्योंकि यह विभाग सीएम अशोक गहलोत के पास है। ऐसे में इसकी सही जांच हो पाएगी। इस पर प्रश्न चिन्ह है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने अपने काले कारनामों को छुपाने के लिए आनन-फानन में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। लेकिन वहां IT, ED या ACB जैसे विभागों के कोई अधिकारी नहीं थे। इस दौरान राजेंद्र राठौड़ ने मामले की ईडी से जांच कराने की मांग की है।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…