Actor Shekhar Suman Join BJP : टीवी और फिल्मों के जाने-माने अभिनेता शेखर सुमन ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया हैं। राजनीति में वह नए चेहरे नहीं है, इससे पहले वह साल 2009 में कांग्रेस के टिकट पर पटना साहिब सीट से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि, उन्हें भाजपा के कैंडिडेट व अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद शेखर राजनीति से लंबे समय तक दूर रहे और टीवी-फिल्मों में दिखाई देने लगे।
हाल ही में शेखर सुमन संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में नजर आये थे, जिसमें उन्होंने बेहतरीन अदाकारी से फैंस का दिल जीत लिया हैं। इसके अलावा शेखर सुमन छोटे परदे पर फेमस रहे कॉमेडी सर्कस, द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज जैसे तमाम रियलिटी शोज में बतौर जज दिखाई दिए।
अब जब शेखर सुमन ने आज 07 मई मंगलवार को दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी का दामन थामा है, तो इसे उनकी दूसरी राजनीतिक पारी कहा जा रहा है। कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान शेखर सुमन ने खुद के राजनीति से जुड़ने को डिफॉल्ट करार दिया था। उन्होंने कहा था कि, उनकी राजनीति में आने की कोई चाहत नहीं थी लेकिन वह भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल हो गए थे क्योंकि वह अपने शहर, समाज, राज्य के लिए कुछ करना चाहते थे।
अभिनेता ने कहा था कि, उन्हें चुनावों में स्टार प्रचारक बनने के लिए कई राजनीतिक दलों से ऑफर आ रहे हैं, लेकिन वह उस वक्त अंधे-बहरे हो जाते है। उन्होंने खुद को राजनीति से दूर रखा है क्योंकि जिंदगी में वैसे ही खूब राजनीति से निपटना पड़ता है। इसके कुछ दिन बाद वह BJP में आ गए है।
यह भी पढ़े: PM मोदी का जलवा: 4 जून से पहले खुल गया BJP का खाता, सूरत से मुकेश निर्विरोध जीते
शेखर सुमन भारतीय जनता पार्टी के लिए एक अच्छे प्रवक्ता साबित हो सकते है। उन्हें स्पष्ट हिंदी बोलने में महारथ हासिल है, जोकि उनके कई टीवी शोज के दौरान देखा गया है। हम उम्मीद व्यक्त कर सकते है कि भवियष्य में यदि शेखर सुमन राजनीति में पूर्ण रूप से सक्रिय रहते है तो उन्हें पार्टी प्रवक्ता की भूमिका दी जा सकती है। वहीं, दूसरी तरफ पार्टी लोकसभा चुनाव में शेखर सुमन को बिहार की किसी सीट से अपना कैंडिडेट भी बना सकती है।
इसी तरह की लेटेस्ट खबरों को पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें।
61 वर्षीय अभिनेता Shekhar Suman को अधिकांश लोगों ने TV पर बतौर जज देखा है, लेकिन कम लोग जानते है कि वह कई बड़ी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। हाल ही में रिलीज़ हुई हीरामंडी के अलावा उनकी फिल्मों की लिस्ट में उत्सव, हार्टलेस, अनुभव, पति परमेश्वर, भूमि, तेरे बिन क्या जीना, मानव हत्या जैसे नाम शामिल हैं। शेखर सुमन ने दूरदर्शन से अपने अभिनय करियर की शरुआत की और आज वह दुनियाभर में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…