कांग्रेस के हाईकमान की सीएम को लेकर बैठक संपन्न हुई। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और तीन ऑब्जर्वर शामिल हुए। तीनों ऑब्जर्वर ने विधायकों की राय लेकर रिपोर्ट खड़गे को सौंप दी है। कांग्रेस हाईकमान आज कर्नाटक के नए सीएम का ऐलान कर सकती है। सिद्धारमैया कल दिल्ली पहुंचे वहीं शिवकुमार आज दिल्ली जा सकते है।
TOP TEN – 16 मई 2023 Morning News की ताजा खबरें
सोनिया-राहुल की सलाह के बाद तय होगा नाम
कर्नाटक के सीएम पद के लिए सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार का नाम सबसे आगे है। सोमवार को सिद्धारमैया दिल्ली पहुंच गए वहीं शिवकुमार पेट में इंफेक्शन होने का कारण दिल्ली नहीं जा पाए। आज शिवकुमार भी दोपहर तक दिल्ली पहुंचेंगे। कर्नाटक प्रभारी रणदीप सूरजेवाला ने सोमवार को हुई मीटिंग के बाद कहा कि खड़गे को जो रिपोर्ट सौंपी गई है उसका वो अध्ययन करेंगे और सोनिया-राहुल गांधी की सलाह ली जाएगी। उनकी सलाह के बाद नेताओं से चर्चा करके मंगलवार शाम तक सीएम को लेकर फैसला हो सकता है।
शिवकुमार सिंगल मैन मेजॉरिटी
डीके शिवकुमार ने सीएम को लेकर हाईकमान पर फैसला छोड़ा था। शिवकुमार ने कहा कि मुझे जो काम सौंपा गया था वो मैनें पूरा कर दिया है। सीएम का फैसला हाईकमान ही करेगा। शिवकुमार पहले भी कह चुके है कि 'मैं सिंगल मैन मेजॉरिटी हूं'। मैं मानता हूं कि एक व्यक्ति साहस होने पर मेजॉरिटी बन जाता है। खबरों के अनुसार सीएम का नाम फाइनल होने से पहले बेंगलुरु में एक और मीटिंग की जाएगी। उसके बाद वहीं से सीएम का ऐलान किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक करीब 90 विधायक सिद्धारमैया के पक्ष में है।