Ahlan Modi: पीएम मोदी का जलवा कल यूएई में दिखा। अहलान मोदी कार्यक्रम में हजारों की तादाद में भारतीय लोगों ने पीएम मोदी जिंदाबाद के नारे लगाये। इस दौरान पीएम मोदी ने जायद स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में (Ahlan Modi) अरब के लोगों के साथ ही अबू धाबी में मौजूद भारतीय लोगों का शुक्रिया अदा किया। हालांकि मौसम की मार के कारण अहलान मोदी में कम ही लोग पहुंचे थे। आज पीएम मोदी भव्य हिंदू मंदिर का उद्घाटन करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें:भारी बारिश में होगा अबू धाबी में Ahlan Modi
मोदी के मुरीद हुए शेख
यूएई के शेख पीएम मोदी के मुरीद हो गए हैं। अहलान मोदी कार्यक्रम में भारी तादाद में भारतीय लोगों के साथ ही अरबी समुदाय भी उपस्थित रहा। इस दौरान मोदी जी ने अपनी वाकपटुता और अरबी लहजे से सबका दिल जीत लिया। ‘अहलान’ एक अरबी शब्द है जिसका मतलब ‘हैलो’ होता है। यानी अहलान मोदी का मतलब है हैलो मोदी।
यह भी पढ़ें:Sheikh Zayed Grand Mosque: इस खूबसूरत मस्जिद के आगे ताजमहल भी कुछ नहीं, 40,000 लोग पढ़ सकते हैं नमाज
यूएई के राष्ट्रपति मौजूद रहे
पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम Ahlan Modi के लिए यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। बता दे कि आज संयुक्त अरब अमीरात के अबूधाबी शहर में भव्य हिंदू मंदिर का उद्धाटन करने के लिए पीएम मोदी मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें:Qatar Economy: इस मुस्लिम देश में सब करोड़पति हैं, बिजली-पानी फ्री, हिंदू भी रहते हैं
क्या है अहलान का मतलब?
‘अहलान’ एक अरबी शब्द है जिसका मतलब ‘हैलो’ से समझ सकते हैं। यानी अहलान मोदी का मतलब है हैलो मोदी। प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत जैसे अमेरिका में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में हुआ था, ठीक वैसे ही अबूधाबी में भव्य तरीके से स्वागत होगा। पीएम मोदी अगले दो दिन तक यूएई और कतर की राजकीय यात्रा पर रहेंगे।
मोदी को भा गये खाड़ी देश
प्रधानमंत्री बनने के बाद यह पीएम मोदी की सातवीं UAE यात्रा है। पीएम मोदी ने एक ट्वीट करके कहा कि वह अपने ‘भाई’ और यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जाएद के साथ मुलाकात को लेकर काफी उत्साहित हैं। पीएम मोदी ने कहा कि वह अबूधाबी में हिंदू मंदिर का उद्धाटन करने के बाद वहां के विशाल भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। हालांकि बारिश की वजह से प्रोग्राम में लोगों की संख्या घटा दी गई है।