Rajasthan ka Mausam Kaisa Rahega: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले तीन से चार दिनों तक मध्य भारत सहित कई राज्यों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। गुरुवार शाम को भी राजस्थान की राजधानी जयपुर सहति कई जगहों पर देर तक अच्छी बारिश हुई। इसके चलते शहर के बहुत से इलाकों में पानी भर गया। आज शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर तथा अन्य स्थानों पर हल्की फुहार रही। साथ ही बारिश आने से गर्मी कम हुई और मौसम भी खुशनुमा रहा।
यह भी पढ़ें: IMD का अलर्ट, जयपुर समेत राजस्थान में इन जगहों पर जल्द होगी बारिश
आज हो रही है दिल्ली-नोएडा में बारिश
कल शाम राजस्थान व आस-पास के क्षेत्रों (Mausam Kaisa Rahega) में बारिश होने से मौसम खुशनुमा बन गया है। जबकि दिल्ली-नोएडा तथा अन्य आसपास के इलाकों में आज सुबह से हल्की-फुल्की बारिश का दौर जारी है। बाहर का तापमान एकदम से कम हो गया है और कूलर तथा एसी भी हाल-फिलहाल बंद हो गए हैं।
इस बार सितंबर है बहुत ज्यादा गर्म
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार इस बार सितंबर माह पिछले कुछ वर्षों में सर्वाधिक गर्म रहा है। देश के पर्वतीय इलाकों में भी तापमान औसत तापमान से तीन से चार डिग्री तक अधिक चल रहा है। ऐसे में यहां भी ठंड का मौसम धीरे-धीरे सिमट रहा है। उत्तर भारत के हमेशा ठंडे रहने वाले पर्वतीय पर्यटन स्थल भी अब गर्म होने लगे हैं।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में पेट्रोल पंपों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, ये है उनकी मांग
मौसम एक्सपर्ट्स के अनुसार सितंबर में कम हुई बारिश ने यहां के तापमान को बढ़ा दिया है। मौसम विभाग के आंकड़ें भी इस बात की पुष्टि करते हैं। उत्तर-पश्चिम भारत में सितंबर माह के दौरान करीब 30 फीसदी कम बारिश हुई है जबकि पूर्व भारत में 44 फीसदी तक कम बारिश हुई है। ऐसे में एक असामान्य स्थिति बन रही है जो वातावरण के तापमान को बढ़ा रही है।