समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों में लगे हुए है। सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आज जन्मदिन है। उनके 50वें जन्मदिन को जिला कार्यालय पर लोक कल्याण दिवस के रूप में मनाया जाएगा। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन पर शनिवार को सुबह बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन्हें अच्छी सेहत के साथ लंबी उम्र की शुभकामनाएं दी हैं। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई दी और प्रभु श्रीराम से उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है।
बेकार क्वालिटी के फुटवियर पर बैन से लेकर देश में 1 जुलाई से बदले ये नियम
जिला कार्यालय पर होने वाले जन्मदिन समारोह में समाजवादी पार्टी की जिला ईकाई, पूर्व सांसद, विधायक, ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष सदस्य और विधानसभा के अध्यक्षगण उपस्थित रहेंगे। इस दौरान अखिलेश की सीएम काल की उपल्धियों पर चर्चा करने के साथ उन बातों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया जाएगा। कार्यक्रम में एक संगोष्ठी का भी आयोजन होगा जिसमें पिछड़े, दलितों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं से जुड़े विषयों पर चर्चा की जाएगी।
बारिश में दिख जाता है बीजेपी का विकास
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के कथित विकास का सच बारिश आते ही सामने आ गया। पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को जापान के क्योटो शहर जैसा बनाना चाहते थे लेकिन काशी क्योटो के बजाय इटली के वेनिस शहर में तब्दील हो गया है, जहां पानी ही पानी है।" उन्होनें कहा बीजेपी सरकार सिर्फ जुमले उछालकर स्मार्ट सिटी के नाम पर धोखा देती रही हैं।
खबरों के मुताबिक आगामी लोकसभा चुनाव में यूपी में सपा, बसपा, कांग्रेस और रालोद मिलकर भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं। बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ की जनता ने अखिलेश यादव को चुनाव जिताकर भेजा था। हालांकि 2022 में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने आजमगढ़ लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था।