Alvida Jumma Dua: अलविदा न कहो माहे रमजान को, यूं जुदा न करो जिस्म से जान को, जी हां, माहे रमजान के अलविदा की घड़ी अनकरीब आ गई है। माहे रमजान का आखिरी जुम्मा आज 5 अप्रैल को है। इस बार रमजान में चार जुमे आए हैं। आखिरी जुमे को अलविदा जुमा या जुमातुल विदा कहते हैं। भारत में Alvida Jumma मुस्लिम समुदाय के लिए खास फजीलत रखता है। इस जुमे की नमाज का सवाब कई गुना बढ़ जाता है। हम आपको अलविदा जुमे की एक खास दुआ (Alvida Jumma Dua) बता रहे हैं। इस अमल को आपको अलविदा जुमे के दिन करना है और इसके बाद आपकी जिंदगी ही बदल जाएगी। बेपनाह सवाब के साथ ही आपको इस वजीफे की बरकत से रिज्क़ में बढ़ोतरी हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: Alvida Jumma Wazifa : अलविदा जुमा का ताकतवर वजीफा, ये पढ़ लिया तो मिलेगा बेहिसाब सवाब
इस अमल में अलविदा जुम्मे के दिन आपको अस्र की नमाज के बाद अव्वल आखिर दरूद शरीफ 3 बार पढ़ना है। उसके बाद 100 बार आयते करीमा “ला इला-ह इल्ला अन्त सुब्हानक इन्नी कुन्तु मिनज़्ज़ालिमीन।” पढ़नी है। उसके बाद अल्लाह तआला का नामे मुबारक या हय्यु या कय्यूम 1000 बार पढ़ना है। आखिर में तीन बार दुरूद शरीफ का नजराना पेश कर दें। अलविदा जुमे के दिन ये अमल (Alvida Jumma Dua) आपकी जिंदगी की सारी परेशानियां खत्म कर देगा।
Ayat e Karima क़ुरान शरीफ के 17 वें पारे के 21वें सूरह “सूरह अल अंबिया” के आयत नंबर 87 में है। “ला इला-ह इल्ला अन्त सुब्हानक इन्नी कुन्तु मिनज़्ज़ालिमीन।” इसका मतलब है कि ऐ अल्लाह तेरे सिवा कोई मआबूद बरहक़ नहीं तू पाक है बेशक मै ज़ालिमों मे से हूँ। ये दुआ (Alvida Jumma Dua) सबसे पहले हजरत यूनुस अलैहिस्सलाम ने मछली के पेट में पढ़ी थी, जिसके बाद अल्लाह ने उनकी दुआ को क़ुबूल कर लिया और उन्हें मछली के पेट से फौरन बाहर निकल दिया। ये आयत बहुत जलाली है तो सावधानी से पढ़ें। नापाकी की हालत में कभी भी ये अमल न करें।
यह भी पढ़ें: Alvida Jumma Status : अलविदा जुमा मुबारक शायरी हिंदी में यहां मिलेगी, अभी शेयर करें
रमजान के आखिरी जुमे यानी शुक्रवार को ही अलविदा जुमा कहा जाता है। नबी ए करीम ने इस दिन की खासी फजीलत बयान की है। रमजान के सारे ही जुम्मे अहम होते हैं, लेकिन Alvida Jumma सबसे अहम दर्जा रखता है। जुमातुल विदा के दिन अल्लाह की खास रहमतें नाजिल होती हैं। इस जुमे का खुत्बा भी अलग होता है। रमजान का महीना 11 मार्च 2024 से शुरु हुआ है। इस बार रमजान में चार जुमे आए हैं। ऐसे में रमजान का आखिरी जुम्मा (Alvida Jumma) आज 5 अप्रैल 2024 को है।
India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…
In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…
World Health Day : विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है…
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…