भारत

जोगी बनकर लौटा Amaithi का अरूण निकला नफीस ठग, मां-बाप से लूटने वाला था 10 लाख रूपये

जयपुर। हाल ही में उत्तर प्रदेश के अमेठी (Amaithi News) जिले के खरौली गांव में दो जोगी पहुंचे थे। उनमें से एक ने खुद को गांव के ही रतीपाल का बेटा अरुण होने का दावा किया जो 22 वर्ष पूर्व दिल्ली में गायब हो गया था। परिजनों को विश्वास दिलाने के लिए उसने पहले की कुछ कहानियां बताईं। इस वजह से लोगों को विश्वास हो गया कि साधु या जोगी के वेष में लौटा युवक अरुण ही है। लोगों ने जब अरूण से संन्यास छोड़कर घर में ही परिजनों के साथ रुकने के लिए कहा तो उसने जबरदस्त चाल चल दी। उसने कहा कि वह झारखंड के जिस मठ से जुड़ा है, वो 10 लाख रुपये का दान देने के बाद ही उसें छोड़ेगा। हालांकि, बातचीत के बाद मामला 3.60 लाख रुपये भी मिल में तय हो गया। इसके बाद ठग ने कहा कि उसे अभी जाना होगा। जिसके उसें गांव वालों ने 13 क्विंटल राशन देकर विदा किया।

बेटे के लिए पिता ने बेच दी जमीन

अपने बेटे को हर हाल में अपने साथ रखने की चाहत में पिता अरूण के पिता रतीपाल ने खेत बेच दिया और अपने बेटे को सूचना भेजी। इसके बाद अरूण एकबार फिर साधु वेष में शनिवार को पैसा लेने अपने गांव पहुंच गया। हालांकि, रतीपाल ने सतर्कता बरतते हुए सारी बातों की जानकारी पुलिस को भी दे दी थी। पुलिस ने जांच की तो मामला कुछ और निकला। पुलिस ने रतीपाल और उनका परिवार को बताया कि जिसको वो अरुण समझ रहे हैं, वास्तव में नफीस (Nafis Thug) है। इसके बाद पुलिस ने नफीस को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ का Facebook अकाउंट हैक! पेज पर दिखी ऐसी आपत्तिजनक तस्वीरें

नीफस के हाथों लुटने से बच गया परिवार

आपको बता दें कि जायस कोतवाली क्षेत्र के खरौली गांव निवासी रतीपाल सिंह दिल्ली में नौकरी करते थे। अगस्त 2002 में 11 वर्ष की उम्र में उनका बेटा अरुण सिंह उर्फ पिंटू दिल्ली के सआदतपुर इलाके से गायब हो गया था। इसके बाद खोजने के बादवजूद वो नहीं मिला। अब 25 जनवरी 2024 को खरौली गांव में 2 जोगी युवक पहुंचे और रतीपाल के घर पर आकर मां के हाथ से भिक्षा लेने की जिद करने लगे। उसमें से एक ने खुद को अरुण बताया और पहचान के लिए कुछ घटनाओं के बारे में बताया।

नफीस ने ऐसे की थी ठगी की प्लानिंग

ठग नफीस ने रतीपाल को ठगने के लिए पूरी प्लानिंग की थी। उसने परिवार को अपने गुरु के आदेश के बारे में बताया कि अयोध्या दर्शन करने के बाद मां के हाथ की भिक्षा लेकर वापस आने के बाद ही उसका संन्यास सफल होगा। इसके बाद दोनों वहीं घर पर रुक गए। परिजनों की सूचना से रतीपाल और अन्य परिवारीजन 27 जनवरी को दिल्ली से गांव पहुंचे और 22 वर्ष पहले गायब हुए बेटे से मिले। गायब बेटे को पाकर सभी रो पड़े। बेटे से दोबारा धाम नहीं जाने के लिए कहा। इसके बाद यह बातचीत धीरे-धीरे सौदेबाजी में बदल गई। अरूण बनकर आए नफीस ने कहा कि वह झारखंड के पारसनाथ स्थित मठ से जुड़ा है जहां से मुक्ति पाने के लिए उसें 10 लाख रुपये देने होंगे। इसके बाद मामला 3.60 लाख में तय हो गया फरवरी के दूसरे सप्ताह तक पैसे देने की बात तय की गई।

यह भी पढ़ें: Banana Export: दुबई के शेख ले रहे हिंदुस्तानी केले का मजा, खाड़ी देशों तक ऐसे पहुंच रहे हैं

रतीपाल ने बेच दी अपनी जमीन

22 साल बाद वापस आए लौटे बेटे के लिए पिता रतीपाल ने चुपके से अपनी 14 बिस्वा भूमि का सौदा अनिल कुमार वर्मा उर्फ गोली से 11.20 लाख में कर लिया। इसके बाद रतीपाल कुछ और लोगों के साथ पिकअप चालक के बताए पते पर पहुंचे तो वहां कोई नहीं मिला। इसके जांच की गई तो उसके बताए मठ का कोई पता नहीं मिला और मोबाइल बंद मिले।

नफीस दोबारा गांव लौटा तो खुला राज

सौदे के अनुसार संन्यासी वेष में शनिवार को अरूण बना नफीस युवक खरौली गांव पहुंच गया और रकम मठ के नाम करने के लिए कहने लगा। इसी दौरान इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस जांच में उसकी पहचान गोंडा के टिकरिया गांव के नफीस के रूप में हुई। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि गोंडा जिले के टिकरिया गांव के कुछ परिवार ठगी करते हैं। वो गायब होने वाले बच्चों का इतिहास जानकर फिर घर वापसी के नाम पर रकम लेकर फरार हो जाते हैं। उन्हीं में से एक नफीस का भी परिवार है।

Anil Jangid

Anil Jangid डिजिटल कंटेट क्रिएटर के तौर पर 13 साल से अधिक समय का अनुभव रखते हैं। 10 साल से ज्यादा समय डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर राजस्थान पत्रिका, 3 साल से ज्यादा cardekho.com में दे चुके हैं। अब Morningnewsindia.com और Morningnewsindia.in के लिए डिजिटल विभाग संभाल रहे हैं।

Recent Posts

Naresh Meena से मिली MLA Indra Meena, घबराई टोंक कलेक्टर, ये खास इंतजाम किया

Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…

4 घंटे ago

Naresh Meena की गुलामी करेंगीं बीजेपी- कांग्रेस, देवली उनियारा पर बदले समीकरण

Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…

5 घंटे ago

Naresh Meena का होगा देवली-उनियारा से राजतिलक, प्रदेशभर में मनाया जाएगा जीत का जश्न

Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…

6 घंटे ago

Naresh Meena की 1 लाख वोटों से जीत तय! रिहाई को लेकर आई बड़ी अपटेड

Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…

6 घंटे ago

नेवटा में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, गंदगी वाली जगह भरा जा रहा था बोतल बंद पानी

Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…

1 दिन ago

प्रद्युमन कुमार और वरिष्ठ नेता बराड़ का निधन संगठन- भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति : Madan Rathore

Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…

1 दिन ago