झंडा नक्शा करेंसी सब कुछ हो गया था तैयार, अमृतपाल पर अगर और कुछ दिन नजर न पड़ती तो भारत को फिर से विभाजन का दर्द झेलना पड़ सकता था। खालिस्तानी विचारधारा के समर्थक अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पुलिस हर तरह से कोशिश कर रही है। जो वो कभी गाड़ियां बदल कर तो कभी भेस बदल कर नाकामयाब कर रहा है। लेकिन इससे कई सारे खालिस्तानी इरादों के बारे में पता चल रहा है।
इसमें खालिस्तान के नक्शे सहित करेंसी और झंडा भी मिला है। जिस दौरान 200 से ज्यादा खालिस्तानी समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया। यही नहीं अमृतपाल सहित उसके कई समर्थकों पर एनएसए भी लगाया गया है। जिससे उसे बचने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
सुरक्षा एजेंसियों ने बताया आर्मी हो रही थी तैयार
सुरक्षा एजेंसिरों के अनुसार अमृतपाल आनंदपुर खालसा फोर्स नाम से अपनी अलग से फौज तैयार कर रहा है। खन्ना पुलिस ने तेजिंदर सिंह उर्फ गोरखा बाबा के किए गए खुलासों के बारे में बताया है। गोरखा किसान आंदोलन के दौरान अमृतपाल के खालसा नाम के इंसान से मिलने की बात कही गई है। जिसके मोबाइल में पुलिस को ए के एफ को ट्रेनिंग देने और शामिल करने के कई वीडियो मिले हैं।
लम्बे अरसे तक रहा विदेश में
अमृतपाल के बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार वो पिछले कई वर्षों से दुबई में रह रहा था। वहां से वो करीब एक वर्ष पहले ही आया था। जहां से आने के बाद वो राजनीति के साथ जुड़ा और धीरे धीरे खालिस्तान के लिए मांग को जोर देने लगा।