उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नेताओं का आना शुरू हो गया है। यहां वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कौशाम्बी महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। तीन दिन चलने वाले इस महोत्सव कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। इस दौरान यहां के विकास के लिए कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया जाएगा।
कार्यक्रम में करोड़ों की परियोजनाओं उद्घाटन भी होगा। वे यहां 612.94 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। यही नहीं इस दौरान यहां हितग्राही योजनाओं के हितग्राहियों को सामग्री और चैक का भी वितरण किया जाएगा। विजेताओं को सर्टिफिकेट और मेडलों का भी वितरण किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के विकास के विकास को देखते हुए भी कई परियोजनाओं की शुरुआत यहां होगी। जिनमें जिला संयुक्त चिकित्सालय में स्वतंत्र पावर फीडर, नगर पंचायत चरवा स्थित मैटेरियल रिकवरी फैसेलिटी सेंटर, समाधि स्थल और तालाब सौन्दर्यीकरण जैसी योजनाएं शामिल हैं।