वारिस पंजाब दे संगठन का प्रमुख अमृतपाल अब पुलिस गिरफ्त में घिरता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से पुलिस के साथ आंख-मिचोली खेल रहे अमृतपाल अब जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि अमृतपाल ने अब गोल्डन टेंपल स्थित श्रीअकाल तख्त साहिब में आकर आत्मसमर्पण कर सकता है। जैसे ही इसकी भनक पुलिस को लगी वैसै ही पुलिस ने गोल्डन टेंपर और उसके आस-पास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। वहीं पूरे शहर में गहनता से गाड़ियों की जांच की जा रही है।
पुलिस ने कई 37 कि.मी. किया कार का पीछा :
इससे पहले पंजाब पुलिस को मंगलवार को अमृतपाल के होशियारपुर में छिपे होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने फगवाड़ा में एक इनोवा कार का पीछा किया, इसमें अमृतपाल और पपलप्रीत के होने की आशंका थी। इस गाड़ी का पुलिस ने कई 37 कि.मी तक पीछा भी किया। वहीं पुलिस को पीछा करता देख कारसवारों ने गुरुद्वारे के पास कार छोड़कर फरार हो गए।
सूचना पर पुलिस ने चलाया डोर-टू-डोर तलाशी अभियान :
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिस कार का पीछा पंजाब पुलिस कर रही थी उसमें लोगों ने गाड़ी को गांव मरनाइयां में स्थित गुरुद्वारा भाई चंचल सिंह के पास छोड़ दिया और गुरुद्वारे की दीवार फांद कर फरार हो गए। इस दौरान कुछ लोगों ने उन्हे देख लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने गांव की घेराबंदी कर दी और डोर टू डोर तलाशी अभियान चलाया गया।
खुले बालों में नजर आया था अमृतपाल :
आपको बता दे कि मंगलवार की दोपहर अमृतपाल सिंह का एक नया वीडियो सामने आया है। जिसमें अमृतपाल अपने बाल खोल रखे हैं और उसके साथ पपलप्रीत सिंह चल रहा है। वीडियो 21 मार्च का बताया जा रहा है।