जयपुर। खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे के चीफ अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर उसको लेकर कई राज खोले हैं। उन्होंने अमृतपाल सिंह कहा कि वो उसें इस हालत में छोड़कर नहीं जा सकती है। किरणदीप कौर ने ऐसी बात बोल दी जो अमृतपाल सिंह की कमजोरी साबित होती हैं।
अमृतपाल की ये 2 चीजें हैं कमजोरी
किरणदीप कौर ने कहा कि उनके पति यानि अमृतपाल सिंह की पहली पसंद सिख धर्म का प्रचार करना है और उसकी दूसरी पसंद वो खुद यानि उनकी पत्नी हैं। किरणदीप का कहना है कि 18 मार्च के बाद उसका अमृतपाल सिंह से कोई संपर्क नहीं हुआ। किरणदीप का कहना है कि उन्हें ये तो पता था कि अमृतपाल को पुलिस गिरफ्तार कर सकती है, लेकिन उनका इस तरह से पीछा किया जा सकता है इसकी जानकारी नहीं थी।
दोनों की ऐसे हुई थी मुलाकात
किरणदीप ने कहा कि उसकी अमृतपाल से इंस्टाग्राम पर मुलाकात हुई थी। मैं उन्हें एक साल से इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रही थी। अमृतपाल इंस्टाग्राम पर काफी लोकप्रिय थे। मैंने ही उन्हें सबसे पहले मैसेज किया था। मैं उनके भाषणों और कार्य से प्रभावित थी। वह सिख धर्म के लिए आवाज उठाने और अपनी भाषा को बचाने के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए लाइव इंस्टाग्राम पर आने वाले थे। किरणदीप ने बताया कि उन्होंने अमृतपाल को इंस्टग्राम पर मैसेज कर कहा था कि वह अच्छा काम कर रहे हैं और मैं उनका समर्थन करूंगी।
किरणदीप की ये बातें आईं पसंद
किरणदीप का कहना है कि वो भले ही विदेश में पैदा हुई और वहीं पली-बढ़ी, फिर भी वो जीवन के प्रति अपने दृष्टिकोण में गहरा आध्यात्मिक था। वो दिन में 5 बार प्रार्थना करती हैं। बुजुर्गों की देखभाल करती हैं, शराब नहीं पीती और शाकाहारी भोजन करती हैं। शायद इन्हीं बातों से अमृतपाल को वो एक आतंकवादी को पसंद आ गई। उसने इसीलिए किरणदीप को चुना और शादी करने का फैसला किया।
Lawrence Bishnoi News : जोधपुर। साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को एक बड़ी जिम्मेदारी…
Deoli-Uniyara by-election : देवली-उनियारा से कांग्रेस के बागी नरेश मीणा निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है,…
Deoli-Uniyara by-election : देवली। राजस्थान में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी नेताओं…
जयपुर। Top 10 News : मॉर्निंग न्यूज हाजिर है 1 नवंबर 2024 की टॉप 10…
जयपुर। Diwali Wishes : दिवाली का त्योंहार भारत समेत दुनिया के कई देशों में बड़ी…
जयपुर। Lawrence Bishnoi News : इस समय लॉरेंस बिश्नोई एक ऐसा नाम है जो हर…