दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने का आज 29वां दिन है। 1 महीने तक चलने वाले धरने के बाद भी भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इस कार्रवाई के लिए दिया गया अल्टीमेटम पूरा हो गया है। बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर आज यूपी, हरियाणा के खाप प्रतिनिधि पहुंचकर महापंचायत की जा रही है। पहलवान विनेश फोगाट ने इस महापंचायत को लेकर कहा कि जब भी हमारे बुजुर्ग फैसला लेते है वो बड़ा होता है। यह फैसला घातक भी हो सकता है।
पॉपुलरिटी में वर्ल्ड में NUMBER – 1 पर है पीएम मोदी, 22 देशों के राष्ट्राध्यक्षों पर हुआ सर्वे
हरियाणा के रोहतक के महम चौबीसी के ऐतिहासिक चबूतरे पर पहलवान और हरियाणा, यूपी के अलावा अन्य राज्यों के खाप प्रतिनिधि महापंचायत के लिए पहुंच गए है। साक्षी मलिक ने खाप प्रतिनिधियों के सामने हाथ जोड़र कहा कि ये हमारी इज्जत की लड़ाई है। अगर इसमें वो गलत साबित होते है तो उन्हें जो भी सजा दी जाएगी वो मंजूर होगी। खाप पंचायत पहले ही बृजभूषण की कार्रवाई के लिए 21 मई का समय दे चुकी है। अब तक भी बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं होने पर यह महापंचायत की जा रही है।
विनेश फोगाट ने बदला बयान
विनेश फोगाट ने महापंचायत को लेकर एक बयान दिया। जिसमें विनेश फोगाट ने कहा कि हमारे बुजुर्ग कोई ऐसा फैसला ले सकते है जो देश हित में नहीं होगा। उनका फैसला घातक भी हो सकता है। पहलवानों के धरने पर केंद्र सरकार निष्क्रिय है। खाप पंचायत के ऐलान से देश को किसान आंदोलन की तरह नुकसान हो सकता है। विनेश ने इस बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मेरे कहने का मतलब यह है कि 1 महीने से चल रहे इस धरने के कारण पहलवानों की प्रेक्टिस छूट गई है। इससे देश के खेल और मेडल को नुकसान हो रहा है।