पहलवानों द्वारा अपने मेडल गंगा में बहाने की घोषणा के बाद केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों को धैर्य रखने के लिए कहा है। उन्होनें कहा कि जल्दबाजी में ऐसा कोई काम ना करें जो देश के हित में ना हो। कोई भी ऐसा कदम नहीं उठाए जिससे खेल या खिलाड़ी का नुकसान हो। अनुराग ठाकुर ने कहा कि पहलवानों को पुलिस की जांच पूरी होने तक धैर्य रखना चाहिए। खेल मंत्री ने यह बयान हरिद्वार में हुई घटना के बाद दिया। जहां बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगट सहित प्रदर्शनकारी पहलवान अपने सभी पदक गंगा में बहाने पहुंचे थे।
जांच के परिणाम आने तक धैर्य रखे
एक महिला रेसलर्स ने भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इन आरोपों की दिल्ली पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। बुधवार को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पहलवानों को आरोपों की जांच पूरी होने तक इंतजार करना चाहिए। मैं पहलवानों से जांच के परिणाम तक धैर्य रखने का आग्रह करता हूं।
जून की शुरुआत बारिश के साथ, जानें देश से विभिन्न राज्यों के मौसम का हाल
जांच कब पूरी होगी कहना मुश्किल
वहीं दिल्ली पुलिस का कहना है कि यह जांच कब तक चलेगी, कब पूरी होगी इस बारे में कुछ कहना मुश्किल है। न्यूज एजेंसियों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने दावा किया था कि उनके पास बृजभूषण को गिरफ्तार करने के कोई ठोस सबूत नहीं है। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने इस बात का खंडन करते हुए ट्वीट किया और लिखा कि – जांच जारी है। हालांकि बाद में दिल्ली पुलिस ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का केस करने वाली पहलवान रोहतक की रहने वाली है। दिल्ली पुलिस की टीम जांच के लिए रोहतक आई थी। इस दौरान पहलवान का बर्थ सर्टिफिकेट उन्हें स्कूल से मिला। स्कूल से मिले बर्थ सर्टिफिकेट के आधार पर उसके बालिग होने की पुष्टि हुई है। हालांकि उसके पिता ने इसे गलत करार दिया है। उनका दावा है कि उनकी बेटी नाबालिग है।