जयपुर। भारत के एक राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री पर पहाड़ी तोड़कर भव्य महल बनाने का आरोप लगा है। दरअसल, पहाड़ी काटकर भव्य महल बनाने का यह आरोप YSCRP के चीफ और आंद्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी (Jagan Mohan Reddy) पर लगा है। खबर है कि आंद्र प्रदेश के विजाग में स्थित रुशिकोंडा पहाड़ियों के बीच स्थित भव्य रुशिकोंडा पैलेस बनाया गया है। सोशल मीडिया पर इस पहाड़ी पर 2021 में शुरू हुए निर्माण कार्यों से लेकर 2024 तक पूरा होने की तस्वीरें शेयर की गई हैं।
जनता के 700 करोड़ रूपये उड़ाने का आरोप
आंद्र प्रदेश के विजाग में Rushikonda Hills पर बने Grand Rushikonda Palace को लेकर अब राजनीतिक टकराव पैदा हो चुका है। TDP यानि तलूगू देशम पार्टी को इस भव्य निर्माण को लेकर वाईएससीआरपी प्रमुख और पूर्व एपी सीएम जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ ताजा मुद्दा मिला है। टीडीपी ने जगन रेड्डी पर सार्वजनिक धन का उपयोग स्व-विलासिता के लिए करने का आरोप लगाया है। इस भव्य निर्माण की कीमत 700 करोड़ बताई जा रही है।
कांग्रेस पार्टी ने भी निशाना साधा
रुशिकोंडा पहाड़ियों पर बनाए गए इस रुशिकोंडा पैलेस को लेकर टीडीपी ही नहीं बल्कि आंद्र प्रदेश कांग्रेस ने भी निशाना साधा है। इसके तहत अब कांग्रेस पार्टी भी इस विवाद में कूद चुकी है। इसको लेकर कांग्रेस एपी प्रमुख वाईएस शर्मिला ने भी अपने भाई पर निशाना साधा और न्यायाधीश की निगरानी में जांच की मांग की है।
YSCRP ने दी सफाई
रूशिकोंडा पैलेस को लेकर वाईएसआरसीपी ने भी अपनी सफाई दी है। जिसको लेकर उसकी तरफ से कहा गया हे कि इस इमारत का निर्माण सच्ची भावना से किया गया है जिसका इस्तेमाल सरकारी उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। हालांकि, इस प्रोजेक्ट निर्माण जनता का पैसा उड़ाने के लिए किया गया है या सरकारी उद्देश्यों के लिए इसकी जांच अभी होना बाकी है जिसके बाद सच सामने आएगा।
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
इसी तरह की ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें