अरुणाचल प्रदेश में गुरुवार को भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर 'चीता' दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हेलिकॉप्टर ने आज सुबह 09:15 बजे बोमडिला के पास से ऑपरेशनल उड़ान भरी। लेकिन कुछ समय बाद ही इसका संपर्क एटीसी से टूट गया। इंडियन आर्मी के अनुसार, हेलीकॉप्टर बोमडिला के पश्चिम में मंडला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हेलिकॉप्टर में पायलट और को-पायलट सवार थे जिनकी तलाश शुरू कर दी गई है।
वर्तमान में भारतीय सेना में लगभग 200 चीता और चेतक हेलीकॉप्टर हैं। पुराने चेतक और चीता हेलीकॉप्टर को अब रिप्लेसमेंट की आवश्यकता है। पिछले महीने, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा था कि आर्मी समग्र लड़ाकू विमानन प्रोफाइल को बढ़ाने के लिए करीब 95 लाइट कॉम्बैट और 110 लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर को शामिल करने पर विचार कर रही है।
खबरों के मुताबिक आर्मी का चीता हेलिकॉप्टर 2022 में भी अरुणाचल प्रदेश के तवांग क्षेत्र के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और इसमें सवार दो पायलटों में से एक की मौत हो गई थी।