दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में रविवार रात एक दर्दनाक घटना हुई। एक सिरफिरे युवक साहिल खान ने 16 वर्षीय साक्षी की चाकू से दर्जनों वार कर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस साहिल से लगातार पूछताछ कर रही है लेकिन साहिल पुलिस को गुमराह कर रहा है। साहिल खान ने लड़की की हत्या के लिए पहले से ही साजिश रच रखी थी। उसने 15 दिन पहले ही साक्षी की हत्या करने के लिए मार्केट से चाकू खरीदा था। साक्षी की हत्या के आरोपी साहिल को गिरफ्तार करने के बाद कई खुलासे हो रहे है।
दिल्ली में होने वाली इस घटना पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने बयान देते हुए साक्षी के परिवार को 10 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है। केजरीवाल ने कहा कि यह बहुत ही निंदनीय घटना है। साथ ही उन्होनें आरोपित साहिल को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की भी बात कही। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सीताराम येचुरी के साथ मुलाकात कर साक्षी को परिवार 10 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है।
साक्षी हत्याकांड की गंभीरता को देखते हुए उसके घर के बाहर सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए है। दिल्ली सरकार की ऊर्जा मंत्री आतिशी भी आज साक्षी के परिवार से मिलने जाएगी। उन्होनें ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा की वह आज दोपहर को 3 बजे साक्षी के परिवार से मिलने जा रही हैं और इस मुश्किल घड़ी में हम उसके परिवार के साथ खड़े हैं।