जयपुर। राजस्थान के नाथद्वारा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भाजपा बीजेपी पर जमकर बरसे। यहां महंगाई राहत शिविर के दौरान आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने हिंदू वोट बैंक पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। सीएम ने कहा कि ये कहां लिखा है कि जो भाजपा को वोट देगा वो हिंदू होगा। वोट नहीं देंगे तो क्या कहेंगे। ये समझ से परे है। वोट नहीं देने वाले हिंदू नहीं है, ये कहा से लेकर आए हैं। ये देश हित में नहीं है। इससे पहले मुख्यमंत्री गहलोत चित्तौड़गढ़ में भी पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर जमकर आक्रामक नजर आए।
पीएम मोदी पर गहलोत का हमला
सीएम ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि पीएम मोदी मेरी तारीफ मित्रतावत नहीं करते हैं। बल्कि गुस्से में करते हैं। उन्होंने मोदी को खतरनाक बताते हुए कहा कि वे अभी तारीफ कर रहे हैं, लेकिन चुनाव के दौरान क्या कर दें, इसका कोई पता नहीं।सीएम गहलोत चित्तौड़गढ़ में एक दिवसीय दौरे के तहत पहुंचे थे। जहां सेमलपुर ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांव के संग तथा महंगाई राहत शिविर का अवलोकन करने के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे।
पीएम मोदी को जमकर कोसा
गहलोत ने उन्होंने इस दौरान पीएम मोदी को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी भारत को विश्व गुरु बनाने की बात करते हैं। लेकिन जनता तो परेशान है। वे जनता की समस्याओं को दूर करने में असफल रहे हैं। देश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है। जबकि राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने महंगाई राहत शिविर से जनता को खुश करने का प्रयास किया है।
बजरंग दल पर भी लगाया आरोप
राजस्थान मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सदैव लोगों को भटकाकर वोट की राजनीति करते हैं। कर्नाटक चुनाव के दौरान भी भाजपा बजरंग दल को लेकर राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जातिगत राजनीति करना ठीक नहीं है। इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि भाजपा बजरंग दल का विवाद पैदा कर लोगों का महंगाई व बेरोजगारी जैसे प्रमुख मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है। आज देश के युवाओं की आबादी तीन चौथाई है। जिन्हें नौकरी नहीं मिल रही है। इसके चलते बेरोजगार युवक असामाजिक तत्वों के जरिए नशा और अपराध की ओर जाते जा रहे हैं।
कांग्रेसी हिंदू नहीं है क्या
अशोक गहलोत ने भाजपा पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि क्या हम हिंदू नहीं हैं। क्या केवल भाजपा के लोग ही हिंदू हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए वही लोग हिंदू हैं। जो उन्हें वोट करते हैं। बाकी अन्य को भाजपा हिंदू नहीं मानते हैं। इस मौके पर गहलोत ने अपने बजट की खूबियां गिनाते हुए कहा कि देश में बढ़ रही महंगाई के बीच उनकी सरकार ने राज्य के लोगों को बड़ी राहत दी है। महंगाई राहत शिविर में लोगों को सरकारी योजना का लाभ दिला कर महंगाई से राहत प्रदान की जा रही है।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…