जयपुर। राज्यस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज सखी गुलाबी नगरी संस्था द्वारा आयोजित women excellence award tarangana समारोह में पहुंचे। यहां पर उन्होंने सरकार द्वारा महिलाओं के सम्मान में किए जा रहे कार्यों के बारे में वहां मौजूद महिलाओं को अवगत करवाया।
इस समारोह के दौरान Ashok Gehlot ने एक महिला के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के द्वारा पाकिस्तान के दो टुकड़े किए जाने की बात का भी जिक्र किया। सीएम ने कहा कि इंदिर गांधी के पाकिस्तान के दो टूकड़े करके बांग्लादेश को आजाद करवाया था। जिसमें 90 हजार से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिको ने हथियार के साथ घूटने टेक दिए थे। उन्होंने आगे कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इंदिरा गांधी को आइरन लेडी कहा था। इस लिए मैं कहता हूं कि महिलाएं क्या नहीं कर सकती।
गहलोत ने यह भी कहा कि सरकार कि ड्यूटी है वह महिलाओं का ध्यान रखे। इसलिए हमने कानून बना दिया राइट टू हेल्थ। इसके साथ ही सरकार एक करोड़ 35 लाख परिवार की मुख्य महिलाओं को सरकार मोबाइल फोन देगी। जिसमें 40 लाख महिलाओं को जल्द ही फोन मिल जाएगा। इसके साथ ही फोन में तीन साल तक इंटरनेट सेवा फ्री होगी। साथ ही बुजूर्गो को पेंशन भी हमारी सरकार दे रही है। जिससे उन्हें बुढापे में बच्चों के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ रहा है।
सीएम ने कहा कि पहले राज्य में महिलाओं के लिए 30 कॉलेज थे जो अब 130 कॉलेज कर दिए गए हैं। इसके साथ ही गांवो में महिलाओं को माहवारी के दौरान इस्तेमाल के लिए सरकार 12 नैपकीन प्रतिमाह दे रही है। ताकि इस दौरान होने वाले इंफेक्शन से उन्हें बचाया जा सके।
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…
जयपुर। राजस्थान पुलिस के पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू ने रंगों के पर्व होली और…