समाचार जगत का सरताज बना एशियन न्यूज़ इंटरनेशनल का ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिया गया है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने शनिवार को न्यूज़ एजेंसी ए एन आई का टि्वटर अकाउंट लॉक कर दिया । ए एन आई की संपादक स्मिता प्रकाश ने बताया माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को चलाने के लिए मिनिमम एज मानदंड पूरा ना करने के कारण इस अकाउंट को बंद किया गया है।
एशियन न्यूज इंटरनेशनल के अकाउंट को बंद करने का कारण बताते हुए उन्होंने कहा टि्वटर अकाउंट बनाने के लिए आपकी उम्र कम से कम 13 साल होनी चाहिए। इसलिए आपका खाता लॉक कर दिया गया है। स्मिता प्रकाश ने ट्विटर से भेजे गए एक मेल का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया। जिसमें लिखा है टि्वटर अकाउंट बनाने के लिए कम से कम उम्र 13 साल होनी चाहिए।
स्मिता प्रकाश ने ट्वीट कर कहा तो जो लोग एशियन न्यूज़ इंटरनेशनल को फॉलो करते हैं। उनके लिए यह बुरी खबर है।
आपको बता दें यह भारत की सबसे बड़ी समाचार एजेंसियों में से है। जिसके फॉलोअर्स 7. 6 मिलियन के करीब है। इतनी बड़ी तादाद में फॉलोअर्स की संख्या होने पर भी इसे लॉक कर दिया गया है।
न्यूज़ एजेंसी इतनी पॉपुलर है कि इसके दुनिया भर में 100 से अधिक ब्यूरो है। यह रोजाना होने वाली घटनाओं, सूचनाओं वीडियो, को मीडिया संस्थानों को उपलब्ध कराती है टि्वटर अकाउंट के जरिए ही एन आई वीडियोस ,ब्रेकिंग न्यूज़ और समसामयिक घटना चक्र दूसरे संस्थानों तक पहुंचती है। ऐसे में इसके अकाउंट का ब्लॉक होना बड़ी और बुरी खबर है।
स्मिता प्रकाश ने कहा टि्वटर हैंडल पर यह अकाउंट मौजूद नहीं है, दिखाई नहीं दे रहा। ए एन आई अकाउंट ब्लॉक होने की वजह उम्र सीमा को ही बताया गया है। उन्होंने बताया 13 साल से कम उम्र हमारा गोल टिकले दिया गया उसकी जगह है नीला टिक लगा दिया गया और अब लॉक आउट हो गया है।