मेरा परिवार तो बर्बाद हो चुका अब तो बस जान जाने की देरी है। यह कहना है उमेश पाल हत्याकांड के नामजद आरोपी अतीक अहमद का। केस में फेमस माफिया अतीक को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। अतीक का भाई भी केस में नामजद आरोपी है। जहां पुलिस वारंट बी के तहत दोनों को रिमांड पर लेने की अर्जी भी लगाएगी। 16 दिन में दूसरी बार उसे प्रयागराज लाया जा रहा है।
इस बार भी उसे साबरमती जेल से राजस्थान के उदयपुर, एमपी के शिवपुर, फिर झांसी होते हुए प्रयागराज ले जाया जा रहा है। बूंदी के पास जब यह काफिला रुका तो उसने मीडिया से बात की जहां उसने परिवार के पूरी तरह बर्बाद होने की बात कही। उसने माफियागिरी के भी पूरी तरह खत्म होने की भी बात की। साथ ही मीडिया की वजह से सुरक्षित होने की भी बात कही।
मुझे मारना चाहते हैं
दुनिया को अपने खौफ से डराने वाला डाॅन अतीक भी अब मीडिया को खौफ में दिखा। पुलिस के काफिले को जगह-जगह रोके जाने से वो डर रहा है। उसे लाने वाली पुरानी टीम ही इस बार शामिल थी। जिसमें प्रभारी निरीक्षक और 30 काॅन्सटेबल शामिल हैं। इसमें दो बंदी रक्षक वाहन और एक जीप भी शामिल है। यही डर उसने पिछली बार भी जेल से निकलते हुए जताया था कि कोर्ट के कंधे पर रख मुझे मारा जा सकता है।
डर का कारण है लंबा रास्ता
बुधवार शाम तक अतीक के प्रयागराज पहुंचने की संभावना है। यहा उसे कोर्ट में पेश होना है। साबरमती जेल से ये दूरी 1300 किलोमीटर है। ऐसे में उसे बार बार रोड के रास्ते ले जाया जाना डर का कारण बन रहा है। इस बीच में कई जगहों पर उसे रोका भी जाता है। 16 दिन पहले भी राजूपाल हत्याकांड में उसे रोड के रास्ते ले जाया गया था। उमेश पाल की हत्या में उसकी पत्नी ने इस मामले में अतीक और उसके भाई अशरफ सहित 9 लोगों पर मामला दर्ज करवाया था। जिस मामले में पुलिस की तलाश अभी जारी है।
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…
Rajasthan News : जयपुर। प्रदेश अग्रवाल महासभा राजस्थान के जिला अध्यक्ष टिल्लू रूंडल बन गये…
National Human Rights : जयपुर। नेशनल ह्यूमनराइट्स और एंटी करप्शन फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.…
Pumpkin News : अक्सर देखा जाता है कि किसान भाई गर्मीयों की शुरूआत में बाड़ी…