जयपुर। पूर्व सांसद, यूपी का मॉफिया और डॉन अतीक के बेटे असद का यूपी पुलिस द्वारा एन्काउंटर कर दिया गया है. लेकिन घटना के बाद जो तथ्य सामने आए हैं वो चौंकाने वाले हैं. पुलिस ने असद अहमद के हाथ में वॉल्थर पी88 पिस्टल बरामद की है. वहीं, शूटर शूटर गुलाम के हाथ में ब्रिटिश बुल डॉग रिवॉल्वर थी. ऐसे में आइए जानते हैं कि वॉल्थर पी88 पिस्टल और ब्रिटिश बुल डॉग पिस्तौल कितनी खतरनाक होती हैं.
इतनी खतरनाक होती है वॉल्थर पी88 पिस्तौल
– आपको बता दें कि वॉल्थर पी88 पिस्तौल को को जर्मनी में बनाया जाता है. इसकी पहली डिजाइन 1983 में बनी थी. यह एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल है. इसके दो वैरिएंट आते हैं. पहला 7.4 इंच लंबा. दूसरा पी88 कॉम्पैक्ट जो 7.1 इंच लंबा है. वजन 895 ग्राम होता है. इस पिस्टल में 9गुणा19 मिलिमीटर की पैराबेलम गोलियां लगती हैं. यह पिस्टल शॉर्ट रिकॉयल ऑपरेटेड और लॉक्ड ब्रीच एक्शन पर चलती है.
– वॉल्थर पी88 पिस्टल की रेंज 60 मीटर है. इसमें 15 राउंड की अलग होने वाली बॉक्स मैगजीन लगती है. साल 1997 में पी88 का स्टैंडर्ड मॉडल बेंचना बंद कर दिया गया था. इसके बाद पी99 बाजार में लॉन्च किया गया. वॉल्थर पी88 कॉम्पैक्ट थोड़ी हल्की और छोटी होती है. बहुत सी जगहों पर इसके एयर पिस्टल भी बनाए गए हैं.
ये है ब्रिटिश बुल डॉग रिवॉल्वर की ताकत
– शूटर गुलाम के पास से मिल ब्रिटिश बुल डॉग रिवॉल्वर. यह असल में एक पॉकेट रिवॉल्वर है. जिसे आप आराम से जेब में छिपा सकते हो. इसे बर्मिंघम में 1872 में फिलिप वेबले एंड संस ने बनाया था. 1872 से लगातार 1900 तक इसका उत्पादन किया गया.
– इस पिस्तौल की बैरल मात्र 2.5 इंच की होती है. यह एक डबल एक्शन रिवॉल्वर है. जिसकी रेंज 18 मीटर है. इसमें पांच राउंड का घूमने वाला सिलेंडर होता है. हैरानी इस बात की है इन दोनों अपराधियों के पास एक इतनी प्राचीन रिवॉल्वर और दूसरी आधुनिक पिस्टल कहां से आई.
यहां मारे गए दोनों बदमाश
– आपको बता दें कि असद और मोहम्मद गुलाम आज झांसी में बड़ा गांव और चिरगांव थाना क्षेत्र के बीच पारीछा डैम के इलाके में छिपे बैठे थे. यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने कहा कि असद और गुलाम को जिंदा पकड़ने की कोशिश की गई थी, लेकिन इन्होंने ैज्थ् की टीम पर फायर किया, उसके बाद एनकाउंटर में मार गिराया गया. 12 पुलिसकर्मियों की टीम ने एनकाउंटर को अंजाम दिया
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…