Categories: भारत

Instagram पर वीडियो लाइक के नाम पर 1 करोड़ रूपये की साइबर ठगी, पूरी गैंग गिरफ्तार

जयपुर। Instagram पर विडीयो लाइक करने के नाम पर 1 करोड़ रूपये की साइबर ठगी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ATS एवं SOG, राजस्थान जयपुर कार्यालय में परिवादी दीपक शर्मा ने दिनांक 02.05.2023 को प्रकरण दर्ज करवाया कि दिनांक 01.04. 2023 को वाट्सएप पर एक मैसेज आया जिसने सोशल मिडिया के द्वारा 3 से 5 हजार रुपये प्रतिदिन कमाई करने का प्रस्ताव दिया, प्रस्ताव अनुसार टेलीग्राम के एक ग्रुप में जॉईन कर विभिन्न प्रकार के टॉस्क दिये जाते। इन टॉस्क में से एक इस्ट्राग्राम अकाउन्ट को फॉलो करके तथा उनकी पोस्ट को लाईक करके सम्बन्धित स्क्रीन शॉट टेलीग्राम ग्रुप में शेयर करने होते थे। लाईक करने के टॉस्क पर 50 से 100 रुपये दिये जाते थे. इसी प्रकार अन्य टॉस्क के रूप में इनवेस्टमेण्ट करने का टॉस्क अनिवार्य बताया जाकर मेरे से कुल 1 करोड 01 लाख रुपये की ठगी की गई है। जिस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन एसओजी पर प्रकरण संख्या 09/2023 धारा 66 सी. 66 डी आईटी एक्ट व 419, 420, 120बी आईपीसी में दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरु किया गया। 

 

13 जून को कांपेगी गहलोत सरकार, BJP बोलेगी सचिवालय पर धावा, CP Joshi ने किया ये ऐलान

नई आपराधिक प्रणाली उपयोग में ली गई
प्रकरण में अनुसंधान अधिकारी श्री श्रवण कुमार पुलिस निरीक्षक द्वारा अनुसंधान में पाया गया कि साइबर अपराधियों द्वारा अपराध किये जाने हेतु उक्त नई आपराधिक प्रणाली उपयोग में ली गई है। इस अपराध प्रणाली के वर्तमान में अनेको प्रकरण दर्ज है और साइबर अपराधी कुछ मुनाफा देकर इन्वेस्टमेन्ट के नाम पर बडी राशी की ठगी कर रहे है। प्रकरण में गहन तकनीकी अनुसंधान कर अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास किया गया। प्रकरण में परिवादी द्वारा जिन संदिग्ध 31 बैंक खातों में एक करोड़ से अधिक की राशि जमा करवायी गई है।

 

प्रेमी संग बसानी थी दुनियां पर परिवार ने शोक संदेश छपवा उजाड़ दी खुशियां  

1 अरब से अधिक रुपये का लेन देन
उन खातों से विश्लेषण से ज्ञात हुआ है इन खातों में 3 से 15 दिवस की अल्प अवधि में 1 अरब से अधिक रुपये का लेन देन हुआ है। इसी क्रम में प्रकरण के प्रथम लाभकर्ता आईसीआईसीआई बैंक खाताधारक आनन्द नेहरा के साथ सचिन ख्यालिया अभिषेक बाजिया ने मिलकर उक्त बैंक खाता खुलवाकर परिवादी से दिनांक 19.04.2023 को 500,000 रुपये प्राप्त किये, इसी खाते में उक्त दिनांक को विभिन्न खातों से कुल 2 करोड़ 87 लाख रूपये प्राप्त हुए है। इनसे पुछताछ के अनुसार इन्होने उक्त खाते सहित करीब 12 खाते पीसांगन जिला अजमेर निवासी रवि साहू (सचिन नामा को दिये है। जिन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पाया कि उक्त आईसीआईसीआई बैंक खाताधारक जानन्द नेहरा के खाते के प्राप्त सभी दस्तावेज थाना आमेट राजसमंद निवासी देवी लाल सुधार को देना बताया। जिस पर प्रकरण में देवीलाल सुधार को गिरफ्तार कर पुछताछ की गई तो पाया गया की वह लम्बे समय से विभिन्न जिलों से नवयुवकों के खाता दस्तावेज आकोला जिला चितोडगढ़ हरिशंकर जाट को उपलब्ध करवा रहा है। इस सम्बन्ध में हरिशंकर जाट से इस कार्य के लाभ के रूप में 3.50 लाख से 4 लाख रुपये भी प्राप्त हुए। प्रकरण में निवासी लाकोला जिला चितोडगढ़ हरिशंकर जाट को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिससे पुछताछ गडन जनुख्धान जारी है। 

 

महंगाई राहत कैंप में युवक ने की पत्नी की मांग, शिविर प्रभारी को लिखा पत्र, बताई पत्नी की योग्यता

अब इतने प्रकरण हुए दर्ज
विशेष You tube और Instagram पर विडियो लाईक के विषय को लेकर थाना हाजा पर विभिन्न तीन प्रकरण दर्ज है। जिनमें प्रथम सानकर्ता राज्य में अलग-अलग जिलों के निवासी है। लेकिन अनुसंधान से सामने जाया है कि सनी खाते चितौडगढ़ से संचालित किये जा रहे है। इस प्रकार चितोडगढ़ का आकोला थाना कणसन थाना फतेहनगर क्षेत्र जन्य जासपास का क्षेत्र पिछले कुछ महिनों में साइबर अपराध में साइबर स्पॉट मिडित हुये है जहा क्षेत्र जामताड़ा की भांति बहुसंख्यक लोग साइबर अपराधी में लिप्त है।

 

सीएम गहलोत करेंगे आज जादू, एक बटन दबाकर 14 लाख लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर करेंगे 60 करोड़ रूपए

 

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस / एसओजी की अपील
प्रकरण में अब तक विभिन्न जिलों के 07 मुल्जिमान को गिरफ्तार किया गया है जिनकी उम्र 27 से 32 साल के बीच है। उक्त मुल्जिमान में से एक मुल्जिम एमबीबीएस प्रथम वर्ष का छात्र है, शेष BA/BSC/B.com है। अतः राज्य के समस्त युवको एवं उनके परिजनो से अपील है कि क्षणिक मुनाफा व वगैर परिश्रम के नई आय एवं अबाधित आय के बारे में सतर्क रहें। 

 

मुख्यमंत्री ने जोधपुर को दी कई सौगातें, कहा जोधपुर को हैरिटेज सिटी घोषित करें यूनेस्को

ये थी पूरी गैंग
श्री सत्येन्द्र सिंह महानिरीक्षक पुलिस एसओजी ने बताया कि प्रकरण में मुल्जिम 1. आनन्द नेहरा पुत्र स्य मोहन सिंह जाति जाट उम्र 23 साल निवासी गांव नयावास पुलिस थाना फतेहपुर सदर सीकर डाल वार्ड नम्बर 58 जीवन कॉलेज के पास रेल्वे अण्डर पास नवलगढ रोड सीकर राजस्थान 2 अभिषेक बाजीया पुत्र श्री समीचन्द्र बाजीया जाति जाट उम्र 22 साल निवासी गांव लाखनी पुलिस थाना रीगंस जिला सीकर 3. रवि साहू पुत्र सुरेश कुमार साहू उम्र 24 साल जाति तेली निवासी तेलीवाडा मोहल्ला, पिसांगन, थाना पिसांगन, जिला अजमेर राजस्थान 4 सचिन नामा पुत्र श्री राजेन्द्र कुमार नामा उम्र 23 साल, जाति छीपा, निवासी बरसी मोडल्ला थाना पिसागर जिला अजमेर राजस्थान 5 सचिन ख्यालिया पुत्र श्री बलवीर सिंह जाति जाट, उम्र 24 साल निवासी कटराथल, थाना दादिया जिला सीकर 6 देवीलाल सुथार पुत्र श्री जगदीश लाल सुथार उम्र 27 साल जाति खाती निवासी ग्राम तानवान पुलिस थाना आमेट जिला राजसमंद राजस्थान 7. हरिशंकर जाट पुत्र श्री बद्री लाल जाति जाट उम्र 31 साल निवासी ब्राह्मणों का मौहल्ला गुढली थाना आकोला जिला चितौडगढ़ को गिरफ्तार किया गया।

 

साधु के वेश में बदमाश लाखों का लगाया चूना

इस टीम ने किया मामले का खुलासा
साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन एसओजी द्वारा साइबर अपराधियों से अनुसंधान व गिरफ्तार करने के लिए श्री उम्मेद सिंह सोलकी उप अधीक्षक पुलिस के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया जो निम्न प्रकार से है- 1. श्री श्रवण कुमार पुलिस निरीक्षक, 2 श्री हरिराम पुलिस निरीक्षक 3 श्री अमित कुमार कारि 4. श्री कृष्ण कुमार कानि 5 श्री मनोज चौधरी कानि श्री बलराम कानिस्टेबल।

Anil Jangid

Anil Jangid डिजिटल कंटेट क्रिएटर के तौर पर 13 साल से अधिक समय का अनुभव रखते हैं। 10 साल से ज्यादा समय डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर राजस्थान पत्रिका, 3 साल से ज्यादा cardekho.com में दे चुके हैं। अब Morningnewsindia.com और Morningnewsindia.in के लिए डिजिटल कंटेंट विभाग संभाल रहे हैं।

Recent Posts

Top 10 Big News of 20 September 2024- देश-दुनिया की 10 बड़ी ख़बरें

Top 10 Big News of 20 September 2024: देश- दुनिया की ताजा खबरों के लिए…

19 मिन ago

सुबोध महिला महाविद्यालय में हुआ हिंदी पखवाड़ा समारोह का आयोजन

Subodh girls college hindi pakhwada: सुबोध पी.जी. महिला महाविद्यालय में हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत कार्यक्रम…

14 घंटे ago

ECGC में ग्रेजुएट्स के लिए निकली भर्ती, भारत सरकार देगी नौकरी

ECGC PO Recruitment 2024: भारत सरकार की ओर से ईसीजीसी में पीओ की भर्तियां निकाली…

15 घंटे ago

फंगस और रंगों का तड़का, वीनस इंडियन ढाबा एंड रेस्टोरेंट में खाना खतरनाक

Food Safety Department Raid: चटख लाल तड़के वाली मलाई कोफ्ता हो या कोई और रेस्टोरेंट…

16 घंटे ago

राजस्थान में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, भीलवाड़ा में बिगड़ा माहौल

Pakistan zindabad in bhilwara Rajasthan: राजस्थान में आपत्तिजनक नारों से एक बार फिर माहौल बिगड़…

18 घंटे ago

SDM Priyanka Bishnoi की मौत की गहरी साजिश से उठा पर्दा, बिश्नोई समाज में आक्रोश

SDM Priyanka Bishnoi Death : राजस्थान की मशहूर RAS अधिकारी SDM प्रियंका बिश्नोई जिंदगी की…

18 घंटे ago