महाराष्ट्र में इस समय सोशल मीडिया पर औरंगजेब की तारीफ करने पर घमाचान मचा हुआ है। बुधवार को दो गुटों में हिंसक झड़प सिर्फ इसलिए हो गई कि कोल्हापुर में कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में औरंगजेब और टीपू सुलतान का स्टेटस लगा रखा था। कुछ हिंदू संगठनों ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया और उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन के दौरान दोनों गुटों में जमकर लाठी-डंडे चले और पत्थरबाजी हुई। स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। कोल्हापुर जिले में धारा 144 लागू कर दी गई हैं।
बुधवार को महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में कुछ लोगों ने औरंगजेब और टीपू सुलतान का स्टेटस अपने मोबाइल पर रखा था। मंगलवार को बवाल होने के बाद फिर से बुधवार को भी इस मामले को लेकर घमासान शुरु हो गया। कोल्हापुर के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर इस मामले को लेकर दो गुटों में जमकर पत्थरबाजी हुई। खबरों के मुताबिक लोगों ने मोबाइल में फोटो के साथ औरंगजेब की तारीफ भी की। जिसके बाद हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया और आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आज
'कोल्हापुर बंद' का आह्वान किया था। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तनाव की स्थिति पैदा होने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
कोल्हापुर के SP महेंद्र पंडित ने बताया कि आज शहर के दशहरा चौक, टाऊन हॉल, लक्ष्मीपुरा आदि इलाकों में पथराव करते हुए प्रदर्शन भी किया। पुलिस ने हालात पर काबू करते हुए लक्ष्मीपुरा पुलिस स्टेशन में वॉट्सऐप पोस्ट को लेकर दो लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। साथ ही लोगों से शांत रहने की अपील की गई है। इस दौरान कोई बड़ी घटना नहीं हुई है। पुलिस मामले की पूरी तरह से जांच में जुटी है।
वहीं इस मुद्दे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पुलिस और राज्य के गृह मंत्री इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं। ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल कोल्हापुर जिले में धारा 144 लागू कर दी गई हैं जो कि 19 जून तक के लिए लागू होगी। इसके साथ ही फौरी तौर पर जिले में इंटरनेट सेवाएं भी बंद की गई हैं।