Ayodhya International Airport: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और इसका उद्घाटन लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। भव्य राम मंदिर के साथ-साथ पूरी राम नगरी अयोध्या में तमाम अत्याधुनिक पैमानों पर सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य देश-विदेश के सैलानियों का अनुभव सुगम बनाना है। अयोध्या में एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन के साथ-साथ बस टर्मिनल और आवागमन को सुगम बनाने के लिए तमाम तरह के विकास सुविधा को बढ़ावा दे रहे है।
आज 30 दिसंबर, शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या आ रहे हैं। इस दौरान वह अयोध्या के नए एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। चलिए जानते है भव्य राम मंदिर के अलावा आधुनिक सुविधाओं से सज रही रामनगरी के बारे में कुछ विशेष बातें-
एयरपोर्ट के अलावा सरकार ने 240 करोड़ की लागत से अयोध्या रेलवे स्टेशन और भवन बनाया है।
एयरपोर्ट के साथ-साथ स्टेशन पर मिलने वाली बुनियादी सुविधाओं को विश्वस्तरीय मानकों के अनुसार विकसित किया गया है।
एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन दोनों का सौंदर्यीकरण राम मंदिर की तर्ज पर किया गया है।
सड़कों का चौड़ीकरण, एयरपोर्ट और स्टेशन पर यात्री क्षमता बढ़ाने जैसे प्रयास भी किए गए हैं।
अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों को एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन के साथ-साथ अंतरराज्यीय बस अड्डा यानी ISBT की सौगात भी मिल रही है।
बस अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर तमाम जरूरी सुविधाओं के साथ सौंदर्यीकरण भी कराया गया है।
आवागमन को सुविधाजनक बनाने के लिए यात्री सहायता केंद्र, रैन बसेरा और प्रतीक्षालय जैसी सुविधाएं विकसित की गई हैं।
आगरा जैसे प्रमुख पर्यटक स्थलों से अयोध्या आने के लिए विशेष बस सेवाओं की शुरुआत भी की गई है।
सरकारी के अलावा प्राइवेट बसों की मदद से भी अयोध्या पहुंचा जा सकता है।
अयोध्या रेलवे स्टेशन का भवन मंदिर की तर्ज पर विकसित किया गया है।
तीन प्लेटफॉर्म वाले इस स्टेशन पर आने के दौरान असुविधा न हो, इसलिए सैकड़ों वाहनों के लिए पार्किंग का इंतजाम किया गया है।
यह भी पढ़े: काशी को मिल रहे 'राम मंदिर' के सबसे ज्यादा ऑर्डर, जानें खास