जयपुर। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए देश की जानी मानी हस्तियों को निमंत्रण दिया है। आमंत्रण की इस सूची में 3000 VVIP समेत कुल 7000 लोगों के नाम है। इन हस्तियों में ‘रामायण सीरीयल’ में भगवान श्रीराम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल और देवी सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया भी शामिल है। लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इस लिस्ट में कंगना रनौत का नाम नहीं है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तो 22 जनवरी, 2024 को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने के लिए आमंत्रित किया जा चुका है। उनके अलावा महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन और उद्योगपति मुकेश अंबानी समेत लगभग 7000 लोगों को ट्रस्ट ने न्यौता भेजा है।
यह भी पढ़ें: Gogamedi की लाड़ली की हुंकार- हत्यारों को फांसी हो, मैं संभालूंगी करणी सेना
3 घंटे चलेगा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम
आपको बता दें कि 22 जनवरी 2024 को नए राम मंदिर का शुभारंभ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम का समय सुबह 11 बजे से शुरू होगा जो लगभग 3 घंटे तक चलेगा। इस समय वहां पर कुल 3000 वीवीआईपी समेत 7,000 लोग मौजूद रहेंगे। आपको बता दें इस कार्यक्रम के लिए मशहूर हस्तियों के साथ ही साल 1992 में मारे गए कारसेवकों के परिवारों को भी न्यौता भेजा गया है। वहीं, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत, योग गुरु राम देव, उद्योगपति रतन टाटा, उद्योगपति गौतम अडाणी भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें: CBI ने गैरिसन इंजीनियर को 110000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
हाल ही में अयोध्या पहुंची थी कंगना
गौरतलब है कि कंगना रनौत अयोध्या के रामलला के दर्शन करने के लिए गई थीं। यहां पर उन्होंने राम मंदिर आंदोलन में जान गंवाने वाले लोगों को भी उन्होंने याद किया था। इसके साथ ही मंदिर बनाने वाले लोगों से भी मुलाकात की थी। कंगना पहले से ही अयोध्या मंदिर को लेकर बयान देती रही हैं। आपको बता दें कि कंगना रनौति को दिल्ली की प्रतिष्ठित लव-कुश रामलीला में रावण का पुतला दहन करने के लिए बुलाया गया था, इस दौरान कंगना धनुष से तीर नहीं चला पायी थी जिस वजह से सोशल मीडिया पर उनकी उनकी खूब फजीहत हुई। हो सकता है इसी वजह से कंगना को इस समारोह में नहीं बुलाया गया हो।