रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के मौके को यादगार बनाने के लिए रामभक्तों ने घर-घर जाकर लोगों को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण पत्र भी दिए हैं। साथ ही पीले चावल भी बांटे गए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि राम मंदिर से आए इन चावलों का इस्तेमाल कैसे और कहां करना हैं ?
शुभ होते हैं पीले चावल
ज्योतिष पंडितों के अनुसार रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए न्योता के रूप में मिले पीले चावल बहुत शुभ होते हैं। इन चावलों को मस्तक पर लगाकर तिलक करना चाहिए। इससे घर में खुशियां आती हैं और कोई भी कार्य आसानी से बन जाते हैं। कहते है किसी भी शुभ कार्य में पीले चावल का इस्तेमाल होता है।
यह भी पढ़े: Ram Mandir Ayodhya में भारी वाहनों की एंट्री पर रोक, ये होगा नया रूट
खीर में करें इस्तेमाल
राममंदिर से आए पीले चावलों को आप खीर में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें केसर डालकर भगवान को भोग लगा सकते हैं। परिवार सहित इस प्रसाद को ग्रहण करें। मान्यता है कि इससे परिवार के लोगों में मिठास बढ़ती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता हैं। सभी परेशानियां दूर होती हैं।
यह भी पढ़े: Ram Mandir जायेंगे टाटा, अंबानी, अमिताभ, अडाणी, रजनीकांत, सचिन जैसे दिग्ग्ज
बेटी को शादी में दें दान
इन पूजनीय चावलों को धन के स्थान पर रखने से धन प्राप्ति होती है। ऐसा करने से आपके घर में सुख शांति और समृद्धि बनी रहती है। नई दुल्हन अपनी पहली रसोई में इन चावलों का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे मां अन्नपूर्णा का घर में वास होता हैं। ससुराल के रिश्ते मजबूत होते हैं। यदि घर में बेटी की शादी है तो उसे पीले चावल को अक्षत में डाल कर दें। इससे घर में बरकत आती है। ऐसा करने से राम जी के साथ हनुमान जी का आशीर्वाद मिलेगा।