लोकसभा चुनाव नजदीक है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही केंद्र की मोदी सरकार ने गरीबों की झोली खुशियों से भरने का फैसला किया है। आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा कवर 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये किया जा सकता है। केंद्र सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय से गंभीर बीमारियों से जूंझ रहे तमाम गरीब लोगों को मुफ्त इलाज का सहारा मिल सकेगा। गौरतलब है कि राजस्थान में भी पूर्ववर्ती गहलोत सरकार की चिरंजीवी योजना में 10 लाख रुपये का मुफ्त इलाज दिया जा रहा था।
यह भी पढ़ें:बेरोजगारों को हर महीने 3000 रूपये दे रही सरकार, तुरंत यहां करें आवेदन
क्या है आयुष्मान भारत योजना?
आयुष्मान भारत हेल्थ इंश्योरेंस योजना (Ayushman Bharat Yojna) भारत सरकार की गरीबों को मुफ्त इलाज देने की एक बहुत ही बढ़िया स्कीम है। अब तक इसमें केवल 5 लाख रुपये तक की सरकारी मदद मिलती थी। लेकिन जल्द ही नये बजट में इस सीमा को 10 लाख रुपये तक बढ़ाया जा सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में इसके संकेत दिये हैं। कैंसर और अंग प्रत्यारोपण जैसे भारी मेडिकल खर्चे से आम भारतीय को निजात दिलाने के लिए मोदी सरकार यह काबिले तारीफ़ कदम उठाने जा रही है।
यह भी पढ़ें:Ritu Banawat का गंदा वीडियो देखकर BJP आलाकमान की उड़ी नींद, देखें पूरा Video
इसका फायदा कैसे मिलेगा?
इस योजना का फायदा लेने के लिए आपको आयुष्मान भारत हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड बनवाना होगा। उसके बाद ही आप सरकारी और चिन्हित अस्पतालों में इलाज के लिए 10 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद हासिल कर पाएंगे। वैसे राजस्थान की पूर्व सरकार द्वारा चलाई जा रही चिरंजीवी योजना में भी 10 लाख तक का इलाज दिया जा रहा था। इस योजना का लाभ भले ही गरीब आदमी को थोड़ी देर से मिले लेकिन आने वाले लोकसभा चुनावों में बीजेपी को अवश्य मिलने वाला है।