Azadi Shayari in Hindi: वतन का नाम आते ही सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। आज 20 फरवरी है, आज ही के दिन 1947 में ब्रिटिश प्रधानमंत्री क्लेमेंट एटली ने भारत को आज़ादी देने का ऐतिहासिक ऐलान किया था। अंग्रेजों के देश छोड़ने का आधिकारिक सिलसिला 20 फरवरी 1947 से ही शुरू हुआ था। तभी तो हम आपके लिए आजादी के रंग में रंगी हुई शानदार शायरी लेकर आए हैं। इन 5 देशभक्ति वाली शायरी (Azadi Shayari in Hindi) को आप अपने स्टेटस पर लगाकर या किसी को भेजकर भारत माता के प्रति अपने प्रेम को उजागर करे।
यह भी पढ़ें: Shivaji Maharaj Hindi Shayari: छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर भेजे ये Top 10 शायरी
Azadi Shayari in Hindi
1
वतन की खाक को चंदन समझकर सर पे रखतें है
हम तो कब्र में भी खाक-ए-वतन कफन पे रखते हैं।
2
भारत माता से प्रार्थना है, तेरी भक्ति के सिवा कोई और बंदगी न मिले
हर जनम मिले हिन्दुस्तान की पावन धरा, या फिर कभी जिंदगी न मिले।
यह भी पढ़ें: Romantic Shayari in Hindi: रोमांस से भरपूर शायरी, माशूका हो जाएगी फिदा, अभी भेजे
3
न पूछो ज़माने को कि हमारी क्या कहानी है
पहचान तो फ़क़त यही कि हम हिन्दुस्तानी हैं।
4
वतन की मुहब्बत में खुद को कुछ इस कदर भुलाये बैठे हैं
जां निसार है वतन के लिए, ये शर्त मौत से लगाये बैठे हैं।
5
गले लगाया था वीरों ने फांसी का फंदा
यूँ ही नहीं मिली थी आजादी ख़ैरात में।
तो इन देशभक्ति वाली शायरी को आप आज 20 फरवरी के दिन शेयर करके ज़माने को बताए कि 15 अगस्त से पहले 20 फरवरी को ही देश की आजादी का अफसाना तय कर दिया गया था। क्योंकि वतन से मुहब्बत का कोई दस्तावेज नहीं होता, इसीलिए ये शायरी पेश करके हमने भी भारत माता की शान में थोड़ी बहुत इज्जत कमा ली है।