जयपुर। Bajrang Punia और Vinesh Phogat हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले हैं! दरअसल, हारियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीति तेज हो चुकी है और इसी बीच पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट लेकर यह बड़ी खबर है कि वो कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले हैं। इतना ही नहीं बल्कि पहलवान बजरंग पूनिया और पहलवान के कांग्रेस से दोस्ती के कई ऐसे पल दिखे हैं जिनको लेकर माना जा रहा है कि वो कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं।
भाजपा से नाराज चल रहे पहनवान
गौरतलब है कि 2023 से चल रहे भारतीय पहलवानों के विरोध का कारण भारतीय कुश्ती महासंघ के तत्कालीन अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह थे। पहलवानों की तरफ से उन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए थे जिसको लेकर उन्होंने लंबे संबे तक प्रदर्शन भी किया था। तभी से ही पहलवानों की भाजपा से नाराजगी दिख रही है।
यह भी पढ़ें : PAK vs BAN : पिछले 2 साल में 10 टेस्ट हार चुका है पाकिस्तान, देखें ये शर्मनाक रिकॉर्ड
विनेश फोगाट का दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया था स्वागत
पेरिस ओलिंपिक गेम्स में निराश लौटी पहलवान विनेश फोगाट जब वापस भारत आई तो हरियाणा के कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा खुद उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर लेने गए थे। बाद में उनके गांव तक रोड शो में भी साथ किया था। बजरंग पूनिया व विनेश फोगोट के साथ दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर बलाली तक दीपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कई कांग्रेसी नेता रहे थे।
राहुल गांधी ने भी की मुलाकात
बजरंग पूनिया व विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने की आशंकाओं को इस बात से भी बल मिलता है कि इन दोनों की राहुल गांधी से भी मुलाकात हो चुकी है। अब एक-दो दिन में कांग्रेस हरियाणा में अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करने जा रही है। इसी के चलते उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने से पहले पहलवानों की यह मुलाकात इस बात का संकेत प्रबल कर रही है कि विनेश व बजरंग पूनिया हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर उतर सकते हैं।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।